जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा गत छः माहों में चलाए गए अभियान में खाद्य पदार्थों के 177 नमूने उठाए गए। आलोच्य अवधि में 7 प्रकरणों में 1 लाख 11 हजार रूपये का अर्थदंड लगाया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी दतिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूनों में दूध के 21 नमूने, मावा के 9 नमूने, पनीर के 7 नमूने, घी के 6 नमूने, अन्य दुग्ध के 6 नमूने, पान मसाला के 4 नमूने तथा अन्य खाद्य पदार्थों के 127 नमूने शामिल हैं। इस अवधि में 18 नमूने अमानक पाए गए तथा फेल नमूनों की संख्या 22 पाई गई है। सक्षम न्यायालय में 4 प्रकरण दर्ज कराए गएं।
आलोच्य अवधि में कुल 3 लाख 90 हजार 242 रूपये मूल्य के खाद्य पदार्थ जप्त किए गए। इनमें श्री अमरनाथ दामोदर स्प्रे ड्रायड मिल्क पावडर 948 कि.ग्रा., रिफाइन्ड सोयाबीन तेल 1298 लीटर, एस.एस.डी.आर. के नमकीन मिक्सर 40.5 कि.ग्रा. एस.एस.डी.आर के नमकीन सेव 54 कि.ग्रा., माफी स्पेशल नमकीन रतलामी सेव 18 कि.ग्राम, माफी स्पेशल नमकीन मिक्सर 18 किलोग्राम, अजवाइन 13 किलोग्राम, पंजाबी नमकीन 11 किलोग्राम, शक्ति गोल्ड साबूदाना 600 किलोग्राम एवं बीकानेर नमकीन 17 किलोग्राम शामिल है।
दतिया/खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु 177 नमूने उठाए गए 7 प्रकरणों में एक लाख से अधिक का अर्थदंड