गुना/गुना जिले के शस्‍त्र अनुज्ञप्तिधारियों के लिए महत्‍वपूर्णं सूचना

 



 

    कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार के लिए इमेज नतीजे   कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार ने गुना जिले के समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों से कहा है कि भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा सभी प्रकार के शस्त्र लाइसेंस की यूनिक नंबर एनडीएएल पोर्टल के माध्यम से जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पोर्टल में छूटे हुए शस्त्र लाइसेंसधारकों के यूआईएन जनरेट किए जाने हेतु 29  जून 2020 तक एनडीए पोर्टल खोला गया है तथा उक्त तिथि के पूर्व जिले के समस्त अनुज्ञप्तिधारियों के यूआईएन जनरेट किए जाना है।
     उन्‍होंने कहा है कि ऐसे शस्त्र लाइसेंसधारक जिनके पास 29 जून 2020 के बाद यूनिक यूआईएन क्रमांक नहीं होगा उनका शस्त्र लाइसेंस रद्द हो जाएगा अनुज्ञप्तिधारियों का डेटाबेस को तैयार करने हेतु चार प्रकार के विहित प्रपत्र तैयार किए गए हैं। जिसे सभी थानों, अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जिला दंडाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। यह प्रपत्र जिला के वेबसाइट www.guna.nic.in पर भी उपलब्ध है।
     दी गई जानकारी अनुसार फार्म -1 - जिला गुना से शस्त्र अनुज्ञप्ति प्राप्त अनुज्ञप्तिधारियों के लिए है, फॉर्म-2-  जिला गुना के बाहर के शस्त्र अनुज्ञप्ति प्राप्त अनुज्ञप्तिधारी जो गुना के ओडी पंजी में पंजीकृत है के लिए है, फॉर्म-3 - स्‍पोर्टिंग वेपन के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त अनुज्ञप्तिधारियों के लिए है एवं फॉर्म- 4- संस्थान के नाम से अनुज्ञप्ति प्राप्त अनुज्ञप्तिधारियों के लिए निर्धारित है।
    उन्होंने बताया कि सभी सूचनाएं विहित प्रपत्र में पूर्ण एवं शुद्ध रूप से 1 जून 2020 तक निश्चित रूप से भरकर जिला शस्त्र शाखा गुना में जमा की जाना है एवं पावती रसीद प्राप्त कर लेना है। विहित प्रपत्र में वांछित सूचनाएं फैक्स, ईमेल, डाक से स्वीकार नहीं होंगी बल्कि अनुज्ञप्तिधारी अथवा उनके प्राधिकृत प्रतिनिधि से व्यक्तिगत रूप में ही प्राप्त की जाएगी। विहित प्रपत्र के साथ शस्त्र अनुज्ञप्ति की छायाप्रति एवं अनुज्ञप्तिधारी का एक अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटो भी संलग्न करना होगा। निर्धारित तिथि तक प्रपत्र नहीं भरने वाले अनुज्ञप्तिधारियों का डेटाबेस तैयार नहीं हो सकेगा और उनकी अनुज्ञप्ति 29 जून 2020 से अवैध हो जाएगी। जिसके लिए वे पूर्णत: जिम्मेदार होंगे।