गुना / मोहन भागवत ने कहा- देश को नेता की नहीं, नायक की जरूरत, समाज बदलने से ही देश बदलेगा

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय युवा संकल्प शिविर में बोले आरएसएस प्रमुख

  • उन्होंने कहा- देश में आज हर कोई नेता बनने का प्रयास कर रहा, यह ठीक नहीं है

    राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के लिए इमेज नतीजेगुना. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि हमें नेता की नहीं, नायक की जरूरत है। वह गुना में चल रहे तीन दिवसीय युवा संकल्प शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहाकि आज हर व्यक्ति सामने आकर नेता बनने का प्रयास करता है, यह ठीक नहीं है। कुछ लोग कभी सामने नहीं आते, लेकिन वह नींव के पत्थर का काम करते हुए देश हित में अपना जीवन लगा देते हैं। जब तक समाज नहीं बदलता, देश का भविष्य नहीं बदल सकता।



    भागवत ने कहा कि आज हमें स्वयं कुछ न करते हुए, सब कुछ प्राप्त की अपेक्षा करने की गलत आदत लग गई है। यदि भवसागर से पार होना है तो केवल प्रार्थना से काम नहीं चलेगा, आपको सद्कर्म भी करने होंगे। इसी प्रकार यदि आप राष्ट्र का उत्थान चाहते हैं तो आपको इसके लिए प्रयास भी करने होंगे।


    शिविर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम


    शिविर में आए सभी युवाओं को तीन विभिन्न टोलियों में बांटा गया। इसमें उन्होंने प्रतिभा प्रदर्शन शौर्य गीत एवं नुक्कड़ नाटक जैसी विभिन्न विधाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक में सर्जिकल स्ट्राइक, जलियांवाला बाग जैसे ज्वलंत विषयों पर शिविरार्थियों द्वारा नाटक प्रस्तुत किए गए। प्रतिभा प्रदर्शन में युवाओं ने तात्कालिक भाषण मिमिक्री एवं अन्य विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।




Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image