ग्वालियर / मंत्री तोमर को जवाब पसंद नहीं आया ताे उठे और सब इंजीनियर के पैर छू लिए

  • मीटिंग में ही 3 कर्मचारियाें काे ग्वालियर से हटाने का आदेश दिया

  • बाल भवन में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक ली

    प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को बाल भवन में ग्वालियर के लिए इमेज नतीजेग्वालियर. प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को बाल भवन में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के सभी अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री की चिंता स्वर्ण रेखा नाले में पिछले दिनों डूबे एक बालक की माैत को लेकर ज्यादा दिखाई दी। उन्होंने इसके लिए इनविराड कंपनी पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।


     


    मंत्री का तर्क था कि यह सब कंपनी और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुआ है। बैठक के दौरान मंत्री तोमर ने बदनापुरा सीवर लाइन को लेकर सब इंजीनियर शिशिर श्रीवास्तव से काम शुरू नहीं होने के संबंध में पूछा तो उन्होंने तकनीकी समस्या का हवाला दिया। उनके जवाब से मंत्री संतुष्ट नहीं हुए। वे कुर्सी से उठकर सब इंजीनियर के पास पहुंचे और शिशिर के पैर छू लिए। इस दृश्य को देख सभी अधिकारी हक्के-बक्के रह गए।


    बैठक के दौरान मंत्री तोमर ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले नगर निगम में बिजली विभाग के प्रभारी देवी सिंह राठौर और जेडओ राजेंद्र शर्मा का तबादला ग्वालियर से बाहर करने के नर्देश दिए। पीएचई के इंजीनियर संदीप श्रीवास्तव को हटाने के लिए प्रमुख सचिव संजय शुक्ला से फोन पर बात की है। 



    • मंत्री ने पूछा था: मैंने नाै माह पहले जिस सीवर लाइन का भूमिपूजन किया उसका काम क्याें नहीं शुरू किया?

    • सब इंजीनियर का जवाब: तकनीकी समस्या थी, लेवल मैच नहीं होने के कारण सर्वे की वजह से हुई काम में देरी।


    बच्चे की माैत के मामले में लापरवाह कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश


     


     


    मंत्री ने स्वर्ण रेखा में डूबने से बालक रचित की माैत काे लेकर कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने इसके लिए इनविराड कंपनी पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। मंत्री का कहना था कि यह सब कंपनी और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुआ है। उन्होंने ग्वालियर विधानसभा की 35 सड़कों को बनाने के लिए 11 सदस्यीय टीम को गठन किया है। इसमें अपर आयुक्त से लेकर पुलिस अधिकारी और इंजीनियर शामिल हैं। 
    सब इंजीनियर नहीं दिखा सका 40 कर्मचारी : मंत्री ने स्वर्ण रेखा मामले में सब इंजीनियर शिशिर श्रीवास्तव से पूछा कि कितने लोग सफाई के काम में लगे हैं। उनका जवाब था, 40 लोगों से काम लिया जा रहा है। मंत्री बोले- आप मुझे 40 कर्मचारी दिखाओ। अभी बुलाकर लाएंं। बैठक खत्म हो गई लेकिन कर्मचारी नहीं आए।


Popular posts
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
78 विधायकों ने रचना टावर में फ्लैट तो बुक कर लिए, लेकिन किस्त एक भी नहीं भरी; अब 10 करोड़ रु. के ब्याज की राशि विधानसभा सचिवालय भरेगा
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image
स्वास्थ्य विभाग:बुरहानपुर में ही मिल रही अब पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट।
Image