होशंगाबाद/गरीबो की मदद करना हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है - राज्यपाल श्री टंडन जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शिविरो का आयोजना करे, राज्यपाल श्री टडन ने अधिकारियों को दिये निर्देश

    राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने अपने पचमढ़ी प्रवास के दौरान राज भवन पचमढ़ी में आयोजित बैठक में कहा कि गरीबो को हर संभव मदद उपलब्ध कराना हम सभी का उत्तरदायित्व है। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुचाने हेतु शिविरो का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों को लाभांन्वित किया जाए। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उज्जवला योजना एवं शिक्षा और जनजाति विकास हेतु किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। राजपाल श्री टंडन ने कहा कि योजनाओं में लक्षित हितग्राहियों को लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। राजपाल श्री टंडन ने कहा कि जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की उत्तम व्यवस्था करे जिससे उनका उत्तरोत्तर विकास हो सके। उन्होंने देशीय नस्लो की गायो के संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए आमजनो को जागरूक करने की बात कही। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि राजभवन में आने वाले टूरिस्ट बच्चो के लिए कम कीमत पर रहने की अच्छी व्यवस्था करे। बैठक में विभिन्न विभागो के  अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की प्रगति की जानकारी दी गई। बैठक में आयुक्त नर्मदापुरम्  संभाग रजनीश श्रीवास्तव, आईजी आशुतोष राय, कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक एमएल छारी,  सीईओ जिला पंचायत आदित्य सिंह सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित  रहे।