कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज शनिवार को दोपहर हाईकोर्ट चौराहा, नागरथ चौक, तैय्यब अली चौक, मालवीय चौक, कटंगा तिराहा, घमापुर चौक पहुंचकर यहां स्मार्ट सिटी के तहत इन चौराहों के विकास एवं सौंदर्यीकरण के चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत मीणा भी उनके साथ थे।
श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान इन चौराहों का विकास कार्य शीघ्र पूरा करने तथा लेफ्ट टर्न के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने इसके लिए भूमि स्वामियों से चर्चा करने और उनकी सहमति लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान चौराहों के आसपास सड़कों पर हुए अतिक्रमणों को भी हटाने की बात कही। उन्होंने चौराहों और लेफ्ट टर्न के विकास में बाधक बने विद्युत खंबों को शिफ्ट करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये।
छुई खदान में मूर्तिकारों के लिए बनाये जायेंगे शेड: कलेक्टर श्री यादव ने चौराहों के बाद छुई खदान स्थित महाकौशल हाट बाजार का निरीक्षण भी किया। उन्होंने यहां रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर शेड बनाकर मूर्तिकारों को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री यादव ने इस अवसर पर छुई खदान में स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स बनाने के स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किये गये प्रस्ताव पर भी चर्चा की। उन्होंने स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के लिए भूमि आबंटन का प्रस्ताव जिला प्रशासन को देने निगम अधिकारियों को निर्देश दिये। महाकौशल हाट बाजार और स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के लिए चिन्हित भूमि के निरीक्षण के दौरा निगमायुक्त आशीष कुमार, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, एसडीएम मनीषा वास्कले, अपर आयुक्त नगर निगम राकेश अयाची, कार्यपालन यंत्री नगर निगम अजय शर्मा भी मौजूद थे।