राज्य में मिलावट के विरूद्ध जारी शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के क्रम में शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भरत यादव के मार्गदर्शन में एडिशनल कलेक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता एवं एसडीएम गोरखपुर तथा रांझी आशीष पाण्डे के विशिष्ट आतिथ्य में और खाद्य विभाग से सारिका दीक्षित एवं माधुरी मिश्रा, प्राचार्य डॉ आर सेम्युअल के सहयोग और डॉ रश्मि टण्डन के समन्वयन में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने आमजन की भागीदारी विषय पर संभाग स्तरीय अंतर जिला नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर संभाग के सभी जिलों के विजेता दल इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों से बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं दर्शकदीर्धा में उपस्थित थे। निर्णायक कमेटी की अध्यक्षता एडिशनल कलेक्टर संदीप जीआर ने की। निर्णायक के रूप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा विनोदिया सिवनी, इंद्रजीत सिंह डिंडौरी, माधुरी मिश्रा एवं देवकी सोनवानी उपस्थित रहे। नुक्कड-नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर, द्वितीय स्थान शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्वशासी महाविद्यालय बालाघाट एवं तृतीय स्थान मेकलसुता महाविद्यालय डिंडौरी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की सफलता में डॉ दिवाकर तिवारी, विनोद धुर्वे, मुकुंद झारिया, पेनेन्द्र मेश्राम, सारिका दीक्षित का महत्वपूर्ण योगदान रहा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रभात शर्मा, शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।
जबलपुर/शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत नुक्कड़-नाटक प्रतियोगिता संपन्न