जबलपुर/स्टेंडिंग कमेटी की बैठक बैठक में कलेक्टर ने सौंपी राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की अद्यतन प्रति

कलेक्टर भरत यादव के लिए इमेज नतीजे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चलाये गये फोटो मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद आज शुक्रवार को मतदात सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर श्री भरत यादव ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदाता सूची की अद्यतन प्रतियाँ प्रदान की ।
    श्री यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से नये वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया में भी सहयोग का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को कलर फोटो सहित 16 अंकों के स्थान पर दस अंकों वाले नये स्टेण्डर्डराइज्ड वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया जिले में प्रारंभ है । इस कार्य के तहत अभी तक करीब 6 लाख 42 हजार मतदाताओं के नये वोटर आईडी कार्ड बनाये भी जा चुके हैं ।
    कलेक्टर ने बैठक में कहा कि नये वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए राजनैतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि नये वोटर आईडी कार्ड के लिए भरे जाने वाले फार्म-8 में मतदाताओं से अपने मोबाइल नंबर ई-मेल एड्रेस भी प्राप्त किये जायें ।
    इस अवसर पर श्री यादव ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन कराने के लिए ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकता है । श्री यादव ने राजनैतिक दलों के सुझाव पर मतदाताओं की भाग संख्या में सुधार की कार्यवाही पर ध्यान देने के निर्देश निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों को दिये हैं ।
    बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या अवस्थी तथा राजनैतिक दलों की ओर से श्री राधेश्याम चौबे, श्री राजकुमार पटेल, श्री राजेश जायसवाल आदि मौजूद थे ।


Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image