मध्य प्रदेश / दिव्यांग आयुष ने अमिताभ की पेंटिंग पैरों से बनाई; बिग बी ने मुंबई बुलाया और आधा घंटा साथ बिताया

  • अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग आयुष कुंडल से 3 फरवरी को मुंबई स्थिति जलसा पर मुलाकात की

  • आयुष ने बिग बी को 10 से ज्यादा पेंटिंग गिफ्ट कीं, वे बताते हैं- अमिताभ की पेंटिंग बनाने में उन्हें 8 दिन लगे

    अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग आयुष कुंडल से 3 फरवरी को मुंबई स्थिति जलसा पर मुलाकात की के लिए इमेज नतीजेधार . दिव्यांग आयुष कुंडल ने अपने पैरों से अमिताभ बच्चन की पेंटिंग बनाकर ट्वीट की। अमिताभ इसे देख इतने खुश हुए कि अपने खर्च पर आयुष और उसके पूरे परिवार को मुंबई बुला लिया। आधे घंटे की मुलाकात के बाद पूछा- 'आपकी क्या इच्छा है।' बेटे के इशारों को मां सरोज ने अमिताभ को समझाया कि वह हॉट सीट पर बैठना चाहता है। अमिताभ बोले, 'कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 में आपको अतिथि बनाएंगे।' 


    आयुष के पिता पीयूष कुंडल बड़वाह के रहने वाले हैं। दाे महीने पहले अपने मामा धार निवासी संजय शर्मा के यहां आए थे। तब काैन बनेगा कराेड़पति का 11वां सीजन चल रहा था। इसी पर आयुष ने पेंटिंग बनाकर 10 जनवरी काे अपने ट्विटर अकाउंट से इसे पाेस्ट किया। पेंटिंग वायरल होने के बाद अमिताभ ने 12 जनवरी काे अपने फेसबुक पेज से इसे पाेस्ट करते हुए आयुष से मिलने की इच्छा जताई। 3 फरवरी को मुलाकात हुई।




 


Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image