मध्य प्रदेश / दिव्यांग आयुष ने अमिताभ की पेंटिंग पैरों से बनाई; बिग बी ने मुंबई बुलाया और आधा घंटा साथ बिताया

  • अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग आयुष कुंडल से 3 फरवरी को मुंबई स्थिति जलसा पर मुलाकात की

  • आयुष ने बिग बी को 10 से ज्यादा पेंटिंग गिफ्ट कीं, वे बताते हैं- अमिताभ की पेंटिंग बनाने में उन्हें 8 दिन लगे

    अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग आयुष कुंडल से 3 फरवरी को मुंबई स्थिति जलसा पर मुलाकात की के लिए इमेज नतीजेधार . दिव्यांग आयुष कुंडल ने अपने पैरों से अमिताभ बच्चन की पेंटिंग बनाकर ट्वीट की। अमिताभ इसे देख इतने खुश हुए कि अपने खर्च पर आयुष और उसके पूरे परिवार को मुंबई बुला लिया। आधे घंटे की मुलाकात के बाद पूछा- 'आपकी क्या इच्छा है।' बेटे के इशारों को मां सरोज ने अमिताभ को समझाया कि वह हॉट सीट पर बैठना चाहता है। अमिताभ बोले, 'कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 में आपको अतिथि बनाएंगे।' 


    आयुष के पिता पीयूष कुंडल बड़वाह के रहने वाले हैं। दाे महीने पहले अपने मामा धार निवासी संजय शर्मा के यहां आए थे। तब काैन बनेगा कराेड़पति का 11वां सीजन चल रहा था। इसी पर आयुष ने पेंटिंग बनाकर 10 जनवरी काे अपने ट्विटर अकाउंट से इसे पाेस्ट किया। पेंटिंग वायरल होने के बाद अमिताभ ने 12 जनवरी काे अपने फेसबुक पेज से इसे पाेस्ट करते हुए आयुष से मिलने की इच्छा जताई। 3 फरवरी को मुलाकात हुई।




 


Popular posts
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image
मध्यप्रदेश कैबिनेट : महत्वपूर्ण विभागों के साथ सिंधिया खेमे को मिली 41 फीसदी हिस्सेदारी
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
स्वास्थ्य विभाग:बुरहानपुर में ही मिल रही अब पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट।
Image