निवाड़ी / नवगठित निवाड़ी जिले में बहुत से विकास कार्यो की जरूरत थी, वह अब साकार हो रही है: मंत्री श्री राठौर निवाड़ी में 3 करोड़ 50 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का हुआ भूमि-पूजन तथा लोकार्पण

मध्यप्रदेश शासन के वाणिज्यकर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के लिए इमेज नतीजे मध्यप्रदेश शासन के वाणिज्यकर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि नवगठित निवाड़ी जिले में बहुत से विकास कार्यो की जरूरत थी, वह अब साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि निवाड़ी नगर में निरंतर विकास हो यह मैरा सदैव प्रयास रहेगा। बहुत जल्द निवाड़ी जिले की सभी सड़कें बेहतरीन गुणवत्तायुक्त बनेंगी। श्री राठौर आज निवाड़ी नगर परिषद में लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि-पूजन और लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।  
      इस दौरान मंत्री श्री राठौर ने बड़ी माता मंदिर प्रांगण में 3 करोड़ 36 लाख 39 हजार रूपये के विकास कार्यो का भूमि पूजन तथा लोकार्पण विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ किया। इसमें बड़ी माता मंदिर प्रांगण में 37.41 लाख रूपये की लागत से पार्क के निर्माण, वार्ड नं. 9 में 23.42 लाख रूपये से शौर्य स्मारक, वार्ड नं. 5 से 93.62 लाख रूपये की लागत से बस स्टैण्ड का निर्माण, वार्ड 14 में 13.11 लाख रूपये से एफएसटीपी प्लांट निर्माण टेªचिंग ग्राउंड बनाया जायेगा। साथ ही समस्त वार्डो में 162.1 लाख रूपये से सीसी रोड तथा वार्डो में 16.82 लाख रूपये की लागत से नालियों के निर्माण कार्य शामिल हैं।
      जनसभा को संबोधित करते हुये मंत्री श्री राठौर ने कहा कि पृथ्वीपुर-टेहरका, पृथ्वीपुर-घूघसी, पठाराम-धामना, पोहा-रामनगर सड़क मार्गो के कार्य बहुत जल्द शुरू होने वाले हैं। इसके साथ ही अन्य मार्ग भी बनेंगें, जिससे जिले के बीस से अधिक गांव अच्छे सड़क मार्ग से जुड़ जायेंगे। ओरछा में नमस्ते ओरछा महोत्सव से पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनायें बढ़ेंगी। जिले में पर्यटन बढ़ेगा तो प्रदेश के छोटे-छोटे व्यवसायियों एवं बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। निवाड़ी जिले में हम सब मिलकर जिले के विकास को नये आयाम देंगे, यही हमारा प्रयास है। जिले के बेतवा एवं जामनी पुलों का काम भी जल्द शुरू होगा। हमारा जिला छोटा जरूर है लेकिन इसे हम प्रदेश में समृद्ध एवं विकसित बनायेंगे। निवाड़ी में बड़ी माता मंदिर में बाउन्ड्रीवॉल, निवाड़ी में 60 बिस्तर वाला बड़ा अस्पताल बने इसके लिये हम प्रयासरत हैं। साथ ही मौनी बाबा अड़जार के स्थान को भी विकसित करने की योजना है, इस हेतु हम मिलकर विकास की कार्य योजना बनायेंगे।
    इस अवसर पर विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन ने कहा कि जिले में कहां-कहां विकास होना है मंत्री जी की जानकारी में है। विश्व के पटल पर ओरछा का नाम रोशन होगा। विश्व के पूरे देशों में ओरछा का नाम रोशन होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।