मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं के अनुश्रवण हेतु आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज ग्राम धामना में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि म.प्र. शासन के वाणिज्यिकर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। शिविर में सर्वप्रथम मंत्री श्री राठौर, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं संबंधित अधिकारियों ने विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मंत्री श्री राठौर ने कहा कि आम आदमी की जो भी समस्यायें हैं उनका आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में आज ही निराकरण हो तभी इस कार्यक्रम की सार्थकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वचन दिया था कि दो लाख रूपये तक का किसानों का कर्ज माफ करेंगे। फसल ऋण माफी योजना का दूसरा चरण चल रहा है जिसमें किसानों के एक लाख रूपये तक के कर्ज माफ हो रहे हैं। इसके बाद दो लाख रूपये तक के कर्ज माफ किये जायेंगे।
मंत्री श्री राठौर ने कहा कि रामजी के नाम पर हमारे नेताओं ने कोई वोट नहीं मांगा है, लेकिन ओरछा में जो काम 15 सालों से नहीं हुआ वह एक साल में हमारी सरकार द्वारा कराया गया है। आगामी 6,7 तथा 8 मार्च को भव्य ओरछा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अब ओरछा आपको बदला हुआ नजर आयेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौशालायें खोली जा रही हैं। मार्च माह के अंत तक प्रदेश में एक हजार गौशालायें खोलने का काम पूरा किया जायेगा। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक गौशालायें खोलने का काम किया जाये। श्री राठौर ने कहा कि हमारी सरकार ने रजिस्ट्री शुल्क घटाया है, जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है।
श्री राठौर ने कहा कि पृथ्वीपुर से टेहरका तक की सड़क मंजूर हो गई है तथा रामनगर ग्राम तक डामरीकृत सड़क बन गई है। उन्होंने कहा कि धामना एक महत्वपूर्ण गांव हैं। धामना गांव में अगले सत्र से हाई स्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन किया जायेगा तथा ग्राम में गौशाला का निर्माण भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज हमें खुशी है कि बेटियां हर क्षेत्र में हमारे देश का नाम रोशन कर रहीं है। आज के समय में बेटियां हर क्षेत्र में आगे जा रही हैं। जरूरत है बेटियों को शिक्षा देने की। इसके साथ ही बालकों को भी पढ़ाना चाहिये।
शिविर में कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कुछ का शिविर में ही निराकरण किया गया एवं शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को निराकरण हेतु भेजा गया। कार्यक्रम में मंत्री श्री राठौर एवं अतिथियों के द्वारा पेंशन योजना के स्वीकृति पत्र, आयुष्मान योजना के कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, कृषि भूमि की बंदी, उज्वला योजना के गैस सिलेंडर, कृषि यंत्र एवं विभिन्न योजनाओं के तहत राशि के चेकों का मोके पर ही वितरण किया गया।
इस दौरान विभिन विभागों की प्रदर्शनी लगा कर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों का उपचार कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। शिविर में समस्त प्राप्त आवेदनो को आपकी सरकार आपके द्वार के पोर्टल में फीड किया गया। इस दौरान आवेदकों के नवीन आधार कार्ड बनाये गये तथा पुराने आधार कार्डो में संशोधन भी किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
निवाड़ी / वाणिज्यकर मंत्री श्री राठौर की अध्यक्षता में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत धामना में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित