राजगढ़ / 33/11 के.व्ही. विद्युत ग्रीड (उपकेन्द्र) का भूमि पूजन 01 करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से होगा निर्माण प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होगे 44 गांव

   प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह खिची द्वारा राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं खिलचीपुर जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्राम डालूपुरा में 01 करोड़ 82 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 33/11 के.व्ही. विद्युत ग्रीड उपकेन्द्र का विधिवत भूमि पूजन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्री बापूसिंह तंवर, पूर्व विधायक श्री हेमराज कल्पोनी, जनपद अध्यक्ष श्री जगदीश दांगी सहित जनप्रतिनिधि गण तहसीलदार, अधीक्षण यंत्री श्री आर.के. सिंह, उपप्रबंधक एम.पी.ई.बी. उपयंत्री श्री चौरासिया, एस.डी.ओ.पी. सहित बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित थे।
    भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के लिये सतत प्रयासरत है। जिसका एक उदाहरण यह है कि घोषणा के तत्काल बाद ही इस पर अमल करना प्रारम्भ कर दिया गया है। इसी प्रकार सरकार द्वारा कई विकास कार्यो की अमली जामा पहनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा किये गये वादो को शत प्रतिशत पूर्ण करने पर भी निरन्तर कार्य किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में गौवंश संरक्षण की दिशा में कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत जिले में 30 गौशाला का निर्माण करने कार्य प्रारम्भ किया गया। जिसके अधिकतर गौंशाला पूर्णता की और है। ग्राम कुण्डबे की गौशाला तो बनकर तैयार हेा गई जिसका लोकार्पण भी किया जा चुका है उन्होने कहा कि जिले में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिये पूरे जिले में इसी प्रकार के 13 विद्युत केनद्र स्वीकृत किये गये है जिनका शीघ्र ही भूमि पूजन किया जाएगा।
  



 कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्रीय विधायक श्री बापूसिंह तंवर पूर्व विधायक श्री हेमराज कल्पोनी ने सम्बोधित किया तथा शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रामं की विस्तार से जानकारी दी एवं क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ऊर्जा मंत्री एवं अतिथियों को पुष्प हारो और साफा बांध कर स्वागत किया गया। डालपूरा विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया।    प्रारम्भ में म.प्र.वि. मण्डल के अधीक्षण यंत्री श्री आर.के. सिंह द्वारा उपकेन्द्र निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि इस उपकेन्द्र से 44 गांवों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लांभावित होगे। इसके निर्माण से क्षेत्र की विद्युत समस्या तथा वोल्टेज की समस्या का निदान होगा। उन्होने बताया कि इस उपकेन्द्र की क्षमता 5 एम.व्ही.ए. है। इसके 33 के.व्ही. की 02 कि.मी. और 05 कि.मी. लाईन डाली जाएगी।