राजगढ़/ऊर्जा मंत्री द्वारा नभापुरा में तालाब निर्माण की रखी आधार शिला 03 करोड़ 10 लाख के तालाब से 117 हेक्टेयर में सिचाई होगी

    ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने विगत दिवस राजगढ़ जिले के प्रवास के दौरान जीरापुर तहसील के ग्राम नभापुरा में 03 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सिंचाई तालाब की विधिवत पूजा अर्चना कर आधार शिला रखी।
      इस मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में नभापुरा तालाब की आज आधार शिला रखी गई है। इस तालाब के बन जाने पर 117 हेक्टेयर में सिचाई हो सकेगी।
       उन्होने शासन कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जय किसान ऋण माफी योजना का द्वितीय चरण हाल ही में खिलचीपुर से प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होने कहा कि सरकार कथनी और करनी में कोई अंतर नही है। हमने जो वादे किये है उन्हे क्रम से पूरा करने का काम किया जा रहा है।
      इस मौके पर पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे, जनपद अध्यक्ष श्री प्रकाश पुरोहित सहित जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।