प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रिय व्रत सिंह ने गुरुवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने खिलचीपुर विकासखंड के ग्राम पीपल्या कला में 24 लाख रुपए की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का विधिवत पूजन कर लोकार्पण किया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री रामप्रसाद दांगी, जनपद अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह दांगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण और मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री के.के. श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
लोकार्पण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और शीघ्र ही हल करने का आश्वासन दिया ऊर्जा मंत्री का ग्राम के ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। उन्हें मुख्य मार्ग से उप स्वास्थ्य केंद्र तक ढोल धमाकों के साथ पैदल लेकर गए। ऊर्जा मंत्री द्वारा ग्रामीणों द्वारा बताई गई की विभिन्न समस्याओं का भी समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम के मध्य स्थापित ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश विद्युत मंडल के संबंधित अधिकारियों को दिए।