रायसेन/खाद्य मंत्री श्री तोमर ने ग्राम रतवाई, बनगवॉ तथा बमोरी में राशन दुकानों का किया निरीक्षण राशन वितरण में लापरवाही मिलने पर राशन दुकान सील कर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश


    खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिले के ग्राम रतवाई, बनगवॉ तथा बमोरी का निरीक्षण कर राशन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने राशन वितरण में लापरवाही पाए जाने पर उचित मूल्य दुकान बनगवॉं को सील कर निलंबित करने तथा संबंधित दो कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं एक नापतौल निरीक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न पर पहला और आखिरी हक गरीब तबके का हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम रतबाई में निरीक्षण के दौरान आदिवासी महिला श्रीमती गुड्डीबाई द्वारा राशन कार्ड नहीं होने के कारण राशन प्राप्त नहीं होने की शिकायत करने पर खाद्य मंत्री श्री तोमर ने श्रीमती गुड्डी बाई की झोपड़ी में ही बैठकर अधिकारियों को आज ही गुड्डी बाई का राशन कार्ड बनाने और तुरंत राशन वितरण के निर्देश दिए। ग्राम बनगवां में महिला प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार के निरीक्षण के दौरान खाद्य मंत्री श्री तोमर ने राशन दुकान में स्टॉक की इन्ट्री सही नहीं पाए जाने तथा नाप-तौल कांटा सत्यापित नहीं पाए जाने पर पर एसडीएम श्रीमती मिषा सिंह को दुकान निलंबित कर सील करने एवं अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार दोनों कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और नापतौल निरीक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


वेयर हाउस में निम्न गुणवत्ता का चावल मिलने पर कार्रवाई के दिए निर्देश


    खाद्य मंत्री श्री तोमर ने ग्राम बमोरी में वेयर हाउसिंग कार्पोरेषन के वेयर हाउस क्रमांक-22 का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निम्न गुणवत्ता का चावल स्टॉक में पाए जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त की तथा अमानक स्तर का चावल क्रय करने में गुणवत्ता परीक्षण के लिए जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई करने और निम्न गुणवत्ता के चावल की सप्लाई नहीं करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक खाद्य अधिकारी श्री भानु वर्मा, खाद्य अधिकारी भोपाल श्रीमती ज्योति शाह, सहायक संचालक खाद्य श्री शषांक मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कुशवाह, डिप्टी सेकेट्री खाद्य श्री उमाकांत पाण्डे, तहसीलदार रायसेन श्री अजय पटेल तथा नापतौल इंस्पेक्टर श्री सचदेवा उपस्थित थे।