रायसेन/खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं- स्कूल शिक्षा मंत्री टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया पुरस्कृत

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के लिए इमेज नतीजेगैरतगंज तहसील के ग्राम हिनोतिया खास में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने विजेता टीम देवनगर को पुरस्कृत किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है तथा इन्हे नियमित रूप से जीवन में महत्व दिया जाना चाहिए। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। प्रदेश में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री लालजी ठाकुर भी उपस्थित थे।


महायज्ञ के पूर्णाहूति कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री

    जिले के गैरतगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पाटन स्थित सिद्धधाम नीलकंठेष्वर धाम में चल रहे सप्त दिवसीय श्री श्री रूद्र महायज्ञ के पूर्णाहूति कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी एवं मंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा शामिल हुए तथा ग्यारह सौ रूद्र धारी शिवलिंग का जलाभिषेक किया।