सागर / नरयावली में डेम निर्माण में लगी कंपनी के 29 वाहन जब्त, किसी का टैक्स बकाया तो किसी के पास फिटनेस नहीं

  • अभियान आरटीओ द्वारा की गई चैकिंग में पकड़े गए वाहन, 7 दिन में मोटरयान कर जमा नहीं होने पर होगी आगे की कार्रवाई

    नरयावली में डेम निर्माण के लिए इमेज नतीजेसागर. आरटीओ द्वारा जारी चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार को अवैध रूप से संचालित एवं टैक्स बकाया वाहनों पर कार्रवाई की गई। नरयावली के बसोना क्षेत्र में हुई चैकिंग के दौरान पाया गया कि डैम कार्य में लगे कंपनी के विभिन्न श्रेणी के वाहन में से कई वाहन अन्य राज्यों में पंजीकृत हैं। जिनका मध्यप्रदेश का मोटरयान कर जमा नहीं पाया गया। 



    वाहन से संबंधित दस्तावेज जैसे- परमिट, फिटनेस, स्पीड गर्वनर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण-पत्र भी नहीं पाए गए। 29 वाहनों में से 03 वाहन जप्त कर कार्यालय परिसर में रखे गए। जबकि शेष 26 वाहन जप्त कर कंपनी के मैनेजर के सुपुर्द किए गए हैं। उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है कि वे उक्त सभी वाहनों का मध्यप्रदेश राज्य का मोटरयान कर जमा करें। साथ ही वाहन के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करें। समय सीमा में वाहनों के दस्तावेज एवं मध्यप्रदेश का मोटरयान कर जमा नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। क्षे


    क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि परिवहन निरीक्षण अश्विनी खरे एवं प्रवर्तन अमले के साथ हुई चैकिंग की कार्यवाही में विशेष रूप से बकाया टैक्स, ओवर लोडिंग, वाहन चालक एवं परिचालक से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण, फिटनेस, परमिट, स्पीड गर्वनर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण जांच दल द्वारा किया गया।


    उन्होंने सभी वाहन स्वामियों को हिदायत दी है कि अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेजों जैसे-बीमा, फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, वाहन चालक का हैवी ड्राइविंग लायसेंस, टैक्स प्रमाण-पत्र, प्रदूषण प्रमाण-पत्र आदि अनिवार्य रूप से साथ में रखे। चैकिंग की कार्यवाही अागे भी जारी




Popular posts
निवाड़ी / ओरछा के आसपास औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की पुरजोर कोशिश की जायेगी: वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर
Image
BJP के स्थापना दिवस पर बोले मोदी- कोरोना से जीतनी है जंग, सेवा को बड़े अभियान में बदले कार्यकर्ता
Image
महाराष्ट्र / सीएम उद्धव बोले-शिवसेना और राकांपा को पहले ही साथ आना चाहिए था, जनता के विकास के लिए एकजुट हुए
Image
कोरोना से पहले भी फैली हैं कई महामारियां, लेकिन क्यों नहीं आई घरों में कैद होने की नौबत?
Image
किसानों को परंपरागत फसलों के साथ उद्यानिकी फसलें लेने हेतु प्रोत्साहित करें – मंत्री श्री सचिन यादव कृषि एवं उद्यानिकी विभागों की संभाग स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
Image