सतना/गौशालाओं के शुरू होने से किसानों को ऐरा पशुओं से निजात मिलेगी- पंचायत मंत्री श्री पटेल

   प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने शुक्रवार को जनपद पंचायत नागौद की ग्राम पंचायत भैहाई में 27 लाख 72 हजार रूपये की लागत से निर्मित गौशाला के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गौशालाओं के शुरू होने से किसानों को ऐरा पशुओं से निजात मिलेगी। प्रदेश में 3000 गौशालाएं बनाई जाएंगी। इन गौशालाओं में स्वसहायता समूहों को जोडा जा रहा है। इससे स्वसहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा तथा गौवंश के गोबर एवं गौमूत्र से 15 तरह की सामग्री बनाई जाएगी जिससे समूहों को आय भी प्राप्त होगी। उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि गरीब वर्गों  के हित में प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे है। जिससे इन वर्ग के लोगों का समुचित विकास हो सके।
         कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री श्री पटेल ने वैदिक रीति से पूजन एवं फीता काटकर गौशाला का लोकार्पण किया। गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में श्री रामप्रकाश उर्मलिया ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री यादवेन्द्र सिंह, गोबिन्द सिंह, नागेन्द्र मिश्रा, मृगेन्द्र सिंह, रामकिशोर कोल, जितेन्द्र सिंह, गुलाब सिंह, रणजीत सिंह,उपेन्द्र पटेल, अजीत सिंह, राजेन्द्र त्रिपाठी, कल्पना वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, वरूण सिंह, रामकुशल पटेल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋजु वाफना, कार्यपालन यंत्री श्री अश्वनी जायसवाल, एसडीएम श्री दिव्यांक सिंह, तहसीलदार आरपी तिवारी सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।