सतना / फसल ऋण माफी योजना में रामनारायण का 92 हजार रुपए का कर्जा हुआ माफ कृषक रामनारायण ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने उन जैसे हजारों किसानों का फसल ऋण माफ कर किसानों को बहुत बड़ी सौगात प्रदान की है।


         प्रदेश सरकार की किसान हितैषी “जय किसान फसल ऋण माफी योजना” से मझगवां तहसील के ग्राम जामुनदांड के कृषक रामनारायण शर्मा का 92 हजार 306 रुपए का कर्जा माफ हुआ। कर्ज माफी का प्रमाण पत्र पाकर रामनारायण बहुत खुश है तथा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी एवं प्रदेश सरकार को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।
         कृषक रामनारायण ने बताया कि वे गेहूं तथा अन्य फसलों का उत्पादन करते हैं। खेती से ही उनके परिवार का लालन-पालन होता है। वे बताते हैं कि किसानों के लिए प्रकृति वरदान के तौर पर साबित होती है, अगर प्रकृति साथ दे तो उन्हें लाखों रुपए की आय सालाना हो जाती है। वहीं प्रकृति साथ नहीं दे तो किसान कर्ज में डूब जाता है। उन्होंने बताया कि खेती के लिए उन्होंने इलाहाबाद बैंक पिण्डरा से ऋण लिया था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अच्छी बारिश नहीं होने से खेती मे मुनाफा नहीं हो रहा था, जिससे उन पर कर्जा हो गया था। कर्जा होने के कारण उन्हें दिन-रात कर्ज की चिंता सताए जा रही थी। उन्होंने बताया कि सोसायटी से खाद-बीज एवं कृषि कार्य हेतु ऋण लिया था। जिसे वह फसल उत्पादन कम होने के कारण जमा नहीं कर पा रहे थे। लेकिन राज्य शासन की जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण में उनका 92 हजार 306 रुपए का कर्जा माफ हुआ। फसल ऋण माफ होने से अब वे चिंता मुक्त हो गए हैं। कर्जा माफ होने से वे तथा उनका पूरा परिवार बहुत खुश है।
     कृषक रामनारायण ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने उन जैसे हजारों किसानों का फसल ऋण माफ कर किसानों को बहुत बड़ी सौगात प्रदान की है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ और प्रदेश सरकार को जितना भी धन्यवाद दिया जाए कम है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के किसानों के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा “जय किसान फसल ऋण माफी योजना” अंतर्गत 31 मार्च 2018 की स्थिति में फसल ऋण माफी से किसान बेहद खुश है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा किसानों के हित में निर्णय लेते हुए फसल ऋण माफ करने से किसान कर्ज चुकाने की चिंता से मुक्त होकर खेती कर रहे हैं। कर्जा माफी से किसानों के चेहरे पर खुशी के भाव साफ दिखाई दे रहे हैं। जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत दूसरे चरण में 50 हजार से 1 लाख रुपए तक के फसल ऋण माफ किए जा रहे हैं।