व्यापमं घोटाला / 200 के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश, दो डॉक्टरों को जेल; सीबीआई ने 76 को क्लीन चिट दी

  • पीएमटी 2006, 2007, 2008 और 2010 के फर्जीवाड़े में विशेष जज की काेर्ट में चालान पेश किया गया

  • सुनवाई के बाद जज ने आरोपी डाॅ. मनाेज माैर्य और डॉ. आशीष कुमार को जेल भेज दिया

    व्यापमं महाघोटाले के लिए इमेज नतीजेग्वालियर | व्यापमं महाघाेटाले से जुड़े पीएमटी 2006, 2007, 2008 अाैर 2010 के फर्जीवाड़े में सीबीआई ने शुक्रवार काे विशेष जज अनिल कुमार नामदेव की काेर्ट में चालान पेश किया। इसमें जांच एजेंसी ने 200 लाेगाें काे आराेपी बनाया। जबकि 76 काे क्लीन चिट दी। विशेष लाेक अभियाेजन बीबी शर्मा ने काेर्ट काे बताया कि इन मामलाें से जुड़े चार आराेपियाें की माैत हाे चुकी है। सुनवाई के बाद जज ने काेर्ट में डाॅ. मनाेज माैर्य (सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली) और डॉ. आशीष कुमार (उज्जैन) को जेल भेज दिया।  


    700 पन्ने के चालान की प्रति सीडी के रूप में कोर्ट में प्रस्तुत की गई। कोर्ट को बताया गया कि मामले में 276 एफआईआर दर्ज की गईं। आराेपियाें में फर्जीवाड़ा करने वाले परीक्षार्थी, साेल्वर और दलालाें के नाम हैं।




Popular posts
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
78 विधायकों ने रचना टावर में फ्लैट तो बुक कर लिए, लेकिन किस्त एक भी नहीं भरी; अब 10 करोड़ रु. के ब्याज की राशि विधानसभा सचिवालय भरेगा
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image
स्वास्थ्य विभाग:बुरहानपुर में ही मिल रही अब पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट।
Image