आगर-मालवा / आगर में हुआ मैराथन दौड-2020 का आयोजन

कलेक्टर, एसपी ने हरी झंडी बता कर किया रवाना



    दैनिक भास्कर, जिला प्रशासन आगर मालवा व ईडन पार्क कॉलोनी द्वारा नारी सुरक्षा, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं एंव नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मैराथन दौड-2020 का आयोजन शनिवार सुबह किया गया। गांधी उपवन से शुरू हुई इस मैराथन दौड को कलेक्टर संजय कुमार व एसपी मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी बता कर रवाना किया। हरी झंडी दिखाने के बाद लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर कुमार व एसपी सिंह भी अधिकारियों के साथ दौडे तथा रास्ते में मिले प्रतिभागियों का होंसला बढाया। दौड में शामिल लोग छावनी नाका, बडौद चौराहा, बस स्टेंड के पास होते हुए मार्केटिंग पेट्रोल पम्प से यूटर्न लेकर गांधी उपवन पहुंचे। इस मैराथन में सभी वर्गो के लोगो ने उत्साह से भाग लिया। बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन भी शामिल हुए। दौड में शामिल होने के लिए बालिकाएं उज्जैन से आई तो दिव्यांग तनवीर खान भी अपने आप को रोक न सका।


 

दौड़ के समापन अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन    



  समापन अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शहर विकास के लिए लोगो का जागरूक होना तथा सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है। इसके लिए किसी ना किसी को आयोजन करने पडते है। जिले में दैनिक भास्कर ने मैराथन दौड 2020 का आयोजन करके ऐसी ही अच्छी शुरूआत की है। उन्होने आगे कहा कि आने वाले सालों में इस आयोजन से जिले भर के लोग जुडेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने आयोजन को अनुठा व लोगो को प्रेरणा देने वाला बताते हुए कहा कि आयोजन के शुरूआत में ही लोगो ने जो उत्साह दिखाया है, वह प्रशंसनीय है।


ये हुए पुरूस्कृत मैराथन दौड में शामिल होने वाले प्रथम 10 प्रतिभागी बालकृष्ण शर्मा, आनन्द शर्मा, हेमंत सिसोदिया, लखन यादव, राकेश फुलेरिया, गोविंद यादव, सुनिल, जितेंद्र शर्मा व ईश्वर सिंह के अलावा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नेहा मालवीय को मोबाईल तथा वैशाली सोनी, वैष्णवी वर्मा को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली आयुषी पिता अशोक सोपरिया को स्पोट्स सायकिल तथा दौड में भाग लेने वाले दिव्यांग तनवीर खान तथा मैराथन में प्रथम रहे मनोहर सिंह को भी मोबाईल व प्रशस्ति पत्र तथा आयोजन में भाग लेने वाली संस्था लायंस क्लब के अभय कुमार जैन व रविंद्र अग्रवाल तथा मार्निंग वॉक ग्रुप के डॉ विवेक मालानी, डॉ सुनिता मालानी व श्रीकांत माहेश्वरी को कलेक्टर श्री कुमार व एसपी सिंह, ईडन पार्क कॉलोनी के संदीप बडजात्या तथा भास्कर उज्जैन के युनिट हेड हेमंत मोहिते ने सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे, एसडीओपी ज्योति उमठ, जिला आबकारी अधिकारी बीएल दांगी, जिला खेल अधिकारी शक्ति राऊत मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन अनामिका शर्मा व अमित शर्मा ने किया। अन्त में आभार न्यूज एडीटर राजेश रावत ने माना।