आलीराजपुर / वालपुर मेले में उमड़ा जनसैलाब, 1 किमी दूर कराई पार्किंग सेजावाड़ा व कदलवा में मधुमक्खी के हमले से मची अफरा तफरी

  • कठ्‌ठीवाड़ा, वालपुर, उदयगढ़ और कदवाल में लगा हाट, लोगों ने जमकर की खरीदारी, झूलों का लुत्फ उठाया

  • विधायक कांतिलाल भूरिया, विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने ढोल मांदल बजाए

    विधायक कांतिलाल भूरिया, विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने ढोल मांदल बजाए के लिए इमेज नतीजे




  • आलीराजपुर.जिले में भगाेरिया पर्व का उत्साह चरम पर है। विभिन्न स्थानों पर लगने वाले भगाेरिया हाट में बड़ी संख्या में समाजजन पहुंच रहे हैं। जिले के बाहर से आने वाले पर्यटकों का भी जमावड़ा लग रहा है। लोग मेलों में झूलों का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। दुकानों से खरीदारी करते है। ढाेल-मांदल और बांसुरी की धुन पर थिरकते लोगों की संस्कृति को देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं।


    शुक्रवार को जिले के ग्राम कठ्‌ठीवाड़ा, वालपुर, उदयगढ़ और कदवाल में भगोरिया हाट लगा। सबसे चर्चित वालपुर के हाट में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं ग्राम कदवाल में मधुमक्खी के हमले से अफरा-तफरी मच गई। यहां हमले से दो लोग घायल भी हुए। इसी तरह की स्थिति सेजावाड़ा में पहली बार लगे मेले में भी दिखाई दी, लेकिन यहां किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वालपुर में इतनी भीड़ पहुंची कि मेले से करीब 1 किमी की दूरी पर पुलिस ने सभी वाहनों की पार्किंग कराई।


    गुजरात से सटे सेजावाड़ा में पहली बार भगोरिया हाट का मेला लगा। शुभारंभ अवसर पर एसडीएम अखिल राठौड़, कांग्रेसी नेता नारायण अरोड़ा, लहीक मोहम्मद शेख, मदन डावर, सीईओ मनोज निगम व तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा मेले में पहुचे। भगोरिया की पहली शुरुआत करने के लिए ग्राम वरिष्ठ वनराजसिंह गणावा ने तीन दिनों पहले माइक से एनाउंस कर ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना दी थी, जिससे यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।


    मधुमक्खी उड़ने से मची अफरा-तफरी पंचायत भवन बरझर सड़क मार्ग पर भगोरिया हाट लगा। जहां एक बरगद के पेड़ से दोपहर करीब 1 बजे मधुमक्खी उड़ने लगी, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। लेकिन पहली बार भगोरिया देखने आए लोगों ने संयम बरता। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कदवाल में होटल के धुएं से मधुमक्खियों ने हमला किया, जिसमें पिता-पुत्र राजेंद्र वाणी और जतिन वाणी घायल हो गए। उन्हें नानपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।


    नेताओं ने निकाली गेर वालपुर मेले में शुक्रवार को आदिवासी संस्कृति की अद्भुत छटा नजर आई। भगोरिया में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने तीन घंटे से अधिक समय तक ढोल मांदल बजाए। कांग्रेस नेताओं ने भगोरिया में गेर भी निकाली। विधायक भूरिया व पटेल और जिकां अध्यक्ष ने आदिवासी समाजजन को भगोरिया की शुभकामनाएं देकर नृत्य किया। स्कूल के सामने पहुंचकर जमकर ढोल मांदल की थाप दी। इस दौरान सभी ने नृत्य भी किया। पश्चात गांव के प्रमुख मार्गों से गेर भी निकाली गई। इस दौरान विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, प्रकाश रांका सहित अन्य मौजूद थे।