अफवाह ने ली जान, कोरोना से बचने को ईरान में मेथेनॉल पी गए लोग, 300 मरे

कोरोना से उपजी महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें भी खूब चलती रहती हैं. ईरान में भी कोरोना वायरस को लेकर एक अफवाह ने करीब 300 लोगों की जान ले ली. ईरान में एक अफवाह फैली कि मेथेनॉल पीने से कोरोना वायरस से उपजे महामारी कोविड-19 से लोग ठीक हो सकते हैं, बस देखते ही देखते लोगों ने तेजी से इसका सेवन करना शुरू कर दिया.


नई दिल्लीः कोरोना पूरी दुनिया पर चार महीने से लगातार कहर बरपा रहा है. 200 देश इसकी जद में है. काम-धाम सब ठप है. कई देशों में तालाबंदी का आलम है और बड़े-बड़े आयोजन रद्द हैं. इसके बावजूद लोगों में संक्रमण फैल रहा है और लगातार मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है.मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया है. ऐसे में ईरान के लिए एक और परेशान करने वाली खबर आई है. वहां 300 लोगों ने मेथेनॉल पी लिया और मारे गए. इस वजह से 1000 लोगों अभी बीमार ही हैं. 


अफवाह ने ले ली जान कोरोना से उपजी महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें भी खूब चलती रहती हैं. ईरान में भी कोरोना वायरस को लेकर एक अफवाह ने करीब 300 लोगों की जान ले ली. ईरान में एक अफवाह फैली कि मेथेनॉल पीने से कोरोना वायरस से उपजे महामारी कोविड-19 से लोग ठीक हो सकते हैं, बस देखते ही देखते लोगों ने तेजी से इसका सेवन करना शुरू कर दिया.इसकी जद में आए 300 लोगों की मौत हो गई और 1000 लोग बीमार पड़ गए.  


कोरोना ने हॉलीवुड में किया पहला शिकार, सुपरस्टार मार्क ब्लम की मृत्यु हुई


1000 लोग बीमार मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे इस्लामिक रिपब्लिक में मेथेनॉल का सेवन करने से 300 लोगों की मौत हो गई और अब तक 1000 लोग बीमार हो चुके हैं. ईरान में अल्कोहल पीना बैन है और मेथेनॉल नशीला पदार्थ होता है. तेहरान ने शुक्रवार को कोरोना से 144 लोगों की मौत की पुष्टि की थी.कोरोना वायरस से ईरान में अब तक 2378 लोगों की मौत हो चुकी है और 2926 नए मामलों के साथ इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 32300 हो गई है.  


ईरानी सोशल मीडिया पर फैली थी अफवाह ईरानी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक झूठी अफवाह फैली, जिसमें यह कहा गया कि एक ब्रिटिश स्कूल के शिक्षक और अन्य ने व्हिस्की और हनी के सेवन से कोरोना वयारस से खुद को बचा लिया. इसके बाद अफवाह काफी तेजी से अलग-अलग संदर्भों में फैलने लगीलोगों ने यह भी मान लिया कि अधिक मात्रा में अल्कोहल पीने से उनके शरीर में मौजूद कोरोना वायरस मर सकता है. मेथेनॉल में न तो गंध होती है और न ही कोई टेस्ट होता है. इससे शरीर के अंग और ब्रेन के डैमेज होने का खतरा होता है. इसके सेवन से लोग कोमा में भी जा सकते हैं. 


भारत में कई अलग-अलग फैली हैं अफवाह कोरोना को लेकर अफवाहों का बाजार भारत में भी गर्म है. यहां नवरात्र की शुरुआत के दिन बिहार व झारखंड के गांवों में अफवाह फैल गई कि महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाएं नहीं तो अनिष्ट हो सकता है. इसके बाद महिलाएं लॉकडाउन की परवाह किए बगैर घऱों से एक-दूसरे को सिंदूर लगाने के लिए निकल पड़ीं.इस दौरान पुलिस ने आकर मामले को सुलझाया. इसी तरह अलीगढ़ और बुलंदशहर के ग्रामीण इलाकों में अफवाह फैल गई कि जो सो रहा है, वह  सोता ही रह जाएगा. ऐसे में लोग डर के मारे एक-दूसरे को जगाने लगे औऱ सड़क पर आ गए. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.