भारत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना का असर

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर फैलता जा रहा है. भारत में भी कोरोना का खतरा है.  लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखे जा रहे हैं.



मुंबई:  भारत में महाराष्ट्र में अब तक 177 लोगों पर कोरोना ने असर दिखाया है. मायानगरी मुंबई में विदेश से आने जाने वालों की संख्या काफी रहती है. इसलिए यहां कोरोना का प्रभाव ज्यादा दिखाई दे रहा है.


लगातार बढ़ रहे हैं मामले महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं.  इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 177 हो गई है.  गुरुवार शाम तक इस राज्य में 28 नए कोरोना के मामले सामने आए थे.


दूरदराज के इलाकों तक दिख रहा है असर मुंबई में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित हुए है.  वहीं पुणे में चार दिन बाद एक केस सामने आया है.  नागपुर में दो और मरीज के भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.  अब तक मुंबई में सबसे ज्यादा 63 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.  इसके बाद सांगली और फिर पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ का नंबर है.  कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन ने पूरे राज्य में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा रखा है. 


प्राइवेट डॉक्टरों ने बंद की प्रैक्टिस कोरोना का डर से प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों ने अपने क्लीनिक बंद कर दिए हैं. मुंबई, पुणे, नागपुर और औरंगाबाद में निजी क्लीनिक के अलावा मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी लैब और सोनोग्राफी सेंटर भी बंद पड़े हैं.


कोरोना का डर भी ले रहा है जान महाराष्ट्र में  कोरोना के कहर के चलते रोजी-रोटी पर संकट खड़ा होने की वजह से वहां रह रहे कई मजदूर पैदल ही अपने गांव की तरफ लौटने लगे हैं. शनिवार तड़के पैदल चलकर मुंबई से गुजरात जा रहे सात मजदूरों को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक टैंपों ने कुचल दिया.  इसमें चार लोगों की मौत हो गई.


विदेशी संपर्क के कारण महाराष्ट्र में फैल रहा है कोरोना महाराष्ट्र के सांगली जिले में शनिवार सुबह तक कुल 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.  वे सभी एक ही परिवार के संपर्क में आए थे और इस परिवार के कुछ सदस्य सउदी अरब से लौटे थे.  इसके अलावा 4 मामले नागपुर में और एक मामला गोंदिया में सामने आया था.


मुंबई में कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुंबई पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. लॉकडाउन तोड़ने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. 


Popular posts
मध्यप्रदेश/ कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, मंत्रियों में विभागों के बंटवारे पर कहा- अभी एक-दो दिन और वर्क आउट करूंगा
Image
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image