ग्वालियर / कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं, लेकिन सावधानी जरूरी

जिले में टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा, कोरोना वायरस के संबंध में कार्यशाला आयोजित  



  नोवल कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सावधानी आवश्यक है। ग्वालियर जिले में वायरस से बचाव के लिए सभी एहतियाती प्रबंध किए गए हैं। आम जनों से भी नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है। इसके बचाव के लिए आम जन क्या सावधानी बरतें, इसका भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बुधवार को नगर निगम के बाल भवन में नोवल कोरोना वायरस से बचाव एवं प्रबंधन के संबंध में आयोजित कार्यशाला में यह बात वक्ताओं ने कही।
    बाल भवन में नोवल कोरोना वायरस के संबंध में आयोजित कार्यशाला में संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा, एडीजी श्री राजाबाबू सिंह, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कान्याल सहित डीआरडीई, आईएमए, मेडीकल कॉलेज सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
    संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कार्यशाला में कहा कि कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानियों पर सतत निगरानी रखने की आवश्यकता है। इसके लिये एक टास्क फोर्स का गठन भी किया जाए। जिसमें वायुसेना, रेलवे, पुलिस, आर्मी, मेडीकल क्षेत्र के चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारियों को रखा जाए। टास्क फोर्स समिति की बैठक भी 15 – 15 दिन में की जाए। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के संबंध में आम जनों में जन जागृति लाने का कार्य किया जाए।
    एडीजी श्री राजाबाबू सिंह ने कार्यशाला में कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाहर से आने वाले सभी यात्रियों पर सतत निगरानी रखी जाना आवश्यक है। इसके लिये एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर सेंटर स्थापित कर चिकित्सा विभाग के माध्यम से आवश्यक जांच की व्यवस्थायें की जाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विभिन्न सिनेमाघरों के साथ ही अन्य प्रचार माध्यमों से भी कोरोना वायरस से बचने हेतु क्या सावधानी आवश्यक है, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
    कार्यशाला में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी कोरोना वायरस से बचाव के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। चिकित्सकों को भी इसके लिये ट्रेनिंग दी गई है। जिले में जीआर मेडीकल कॉलेज, जयारोग्य चिकित्सालय, जिला अस्पताल में भी आईसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के बाहरी क्षेत्र में संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटरों में भी आईसोलेशन वार्ड तैयार किए जायेंगे।
    कलेक्टर श्री चौधरी ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में होली का त्यौहार है। त्यौहार आम जन पूर्ण हर्षोल्लास के साथ परंपरागत रूप से मनाएं। त्यौहार के दौरान भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या-क्या सावधानियां आवश्यक है इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कराया जाए।
    कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के वर्मा ने कोरोना वायरस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानियां आवश्यक है। जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। अस्पतालों में अलग से वार्ड भी बनाए गए हैं। इस मौके पर डीआरडीई के विशेषज्ञों और आईएमए के विशेषज्ञों द्वारा भी कोरोना वायरस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
    कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में कोरोना वायरस से बचाव के लिये आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से भी कहा है कि कोरोना वायरस के जो लक्षण हैं उससे संबंधित अगर कोई मरीज आता है तो उसकी पृथक से जांच कर उसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जाए।
    कार्यशाला के प्रारंभ में कोरोना वायरस के संबंध में फिल्म के माध्यम से विस्तार से प्रजेण्टेशन दिया गया।