होशंगाबाद /इटारसी / सिंचाई विभाग की क्रिकेट टीम घोषित:कमलसिंह बने कप्तान


कप्तान कमल सिंह


15 से 21 मार्च के मध्य होशंगाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत इटारसी में आयोजित भोपाल की क्रिकेट टीम की घोषणा


मध्यप्रदेश सिंचाई (जल संसाधन) विभाग स्पोर्टस क्लब की 30वीं अन्तरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता आगामी 15 से 21 मार्च के मध्य होशंगाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत इटारसी में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये क्षेत्रीय स्पोर्टस क्लब भोपाल की क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है।


  टीम में श्री कमल सिंह को कप्तान बनाया गया है। अन्य सदस्यों में श्री प्रवीण मालवीय, श्री समीर सोनी, श्री अविनाश साहू, श्री अजितेश बेलिया, श्री सन्नी अमरेलिया, श्री सुनील श्रीराव, श्री मोईन उद्दीन कुरेशी, श्री जे. सुब्रमण्यम, श्री अजय तिवारी, श्री अजय परदेसी, श्री अशोक मारकोस, श्री सुनील मालवीय, श्री रंगाराव सावदेकर और श्री तनवीर हसन को शामिल किया गया है। सुरक्षित खिलाड़ी के तौर पर श्री मनीष मंडलिक और श्री राजकुमार अग्रवाल को रखा गया है।


  क्षेत्रीय स्पोर्टस क्लब भोपाल के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री गिरीश दाढ़कर ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और अभ्यास शिविर में नियमित रूप से अभ्यास के लिये उपस्थित होने को कहा है।