मध्य प्रदेश / चार लापता विधायक शनिवार सुबह आ सकते हैं भोपाल, निर्दलीय विधायक शेरा सामने आए, बोले- कमलनाथ मेरे बॉस

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के लिए इमेज नतीजे


भोपाल. मध्यप्रदेश में राजनीतिक उठापटक के बीच पिछले तीन चार दिनों से लापता चार विधायक शनिवार सुबह तक भोपाल पहुंच सकते हैं। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि तीन कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह, रघुराज कंसाना और हरदीप सिंह डंग के अलावा राज्य की कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा बेंगलुरु के एक रिसार्ट में हैं। उनका शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क हो गया है। इन विधायकों को वापस भोपाल लाने की कवायद शुरू हो गई है।सुवासरा से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का वीडियो सामने आ गया है, जिसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्हें बहुत परेशान किया गया है, लेकिन वह कमलनाथ के साथ हैं और वह उनके बॉस हैं। वह उनके साथ और कांग्रेस के साथ हैं। शनिवार को सुबह भोपाल आकर साहब (कमलनाथ) से मिलेंगे। मुझे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रोका गया, पता नहीं कौन लोग थे। मैं वहां पर परिवार के साथ गया था, बेटी का इलाज कराने।


डैमेज कंट्रोल मोड में आई कांग्रेस गुरुवार को देर शाम कांग्रेस विधायक हरदीप डंग के इस्तीफे और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होने की खबरों के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार 'डैमेज कंट्रोल' मोड में आ गई है। कल से ही मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं पार्टी विधायकों से बात कर रहे हैं। इसके अलावा गुरुवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दिल्ली से यहां पहुंचे और वे भी कमलनाथ के साथ विधायकों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच कमलनाथ और सिंह को शुक्रवार का ओरछा दौरा भी रद्द करना पड़ा।


सीएम हाउस में मीटिंगों का दौर जारीशुक्रवार को दिल्ली से लौटे दिग्विजय सिंह सीधे सीएम हाउस पहुंचे। इसके बाद लगातार सीएम हाउस में मीटिंगों का दौर जारी रहा। सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के सभी विधायकों को भोपाल बुला लिया गया है। ज्यादातर विधायकों को भोपाल बुलाया गया है। उन्हें भोपाल नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है। दो दिन पहले दिल्ली से 6 विधायकों को विशेष विमान से भोपाल लाया गया था। इनमें बसपा की रामबाई और संजीव सिंह, सपा के राजेश शुक्ला और तीन कांग्रेस विधायक ऐदल सिंह कंसाना, रणवीर जाटव तथा कमलेश जाटव शामिल हैं। इन सभी ने भी वापसी के बाद मुख्यमंत्री से चर्चा की है।


Popular posts
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, मंत्रियों में विभागों के बंटवारे पर कहा- अभी एक-दो दिन और वर्क आउट करूंगा
Image
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image