मध्य प्रदेश / राज्यसभा की 3 सीटों के लिए अधिसूचना जारी; कांग्रेस से दिग्विजय और भाजपा से प्रभात झा व जटिया की सीट खाली हो रही है

तीन सीटें खाली हो रही हैं, इसमें दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया की सीट के लिए इमेज नतीजेभोपाल. मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए खाली होने वाली तीन सीटों के दो साल के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आयोग द्वारा इस निर्वाचन के लिए मध्‍यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर एवं संचालक तथा पुनीत कुमार श्रीवास्‍तव को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। भोपाल स्थित विधानसभा भवन के समिति कक्ष क्रमांक-02 (एम 02) को मतदान स्‍थल के लिए अधिकृत किया गया है।


मध्यप्रदेश से 3 राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। विधानसभा में वर्तमान में विधायकों की संख्या के आधार पर माना जा रहा है कि इनमें से एक-एक सीट कांग्रेस और भाजपा को मिल रही है, लेकिन एक सीट के लिए घमासान रहेगी। राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से राज्यसभा जाने के इच्छुक दावेदार सक्रिय हो गए हैं। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की कुल 11 सीट हैं। 



  • विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर राज्यसभा सीट का निर्धारण होता है। 

  • एक राज्यसभा सीट के लिए 58 विधायकों की आवश्यकता होती है। 

  • मप्र में 2 विधायकों के निधन के बाद खाली हुई सीट के अलावा 228 विधायक हैं।

  • विधानसभा में कांग्रेस के पास 115 विधायक हैं। (सरकार में मंत्री 1 निर्दलीय भी शामिल)

  • सरकार को अन्य 3 निर्दलीय विधायक, 2 बसपा और 1 सपा विधायक का भी समर्थन।

  • कांग्रेस के हिस्से में 115 विधायकों और 6 निर्दलीय के समर्थन से 2 राज्यसभा सीट मिलेंगी।

  • भाजपा के पास 107 विधायक हैं। वोटिंग में महज एक सीट ही हिस्से में आएगी 



  • नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख- 13 मार्च

  • नॉमिनेशन की स्क्रूटनी- 16 मार्च

  • नाम वापसी की आखिरी तारीख- 18 मार्च

  • निर्वाचन की तारीख- 26 मार्च

  • मतदान - 9 बजे से 4 बजे तक

  • वोटो की गिनती- शाम 5 बजे (26 मार्च)


Popular posts
SBI ने एक दिन में किए पांच बड़े फैसले, बैंक के कस्टमर्स के लिए इन्हें जानना है बेहद जरूरी
Image
भारत, ब्राजील और अमेरिका की स्थिति बता रही है कि अभी दूर है कोरोना से जंग में जीत
Image
गलवान घाटी में चीन की तरफ से हुई हिंसक झड़प 20 जवान हुए शहीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि,भाषण में निर्णायक जवाब देने की कही बात।
Image
हर्षोल्लास से मना दतिया में 71वां गणतंत्र दिवस /कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने ध्वजारोहण किया
Image
बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं – मंत्री श्रीमती इमरती देवी बिटिया सम्मान समारोह में हुआ बेटियों का सम्मान
Image