मध्यप्रदेश/कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधीजी से मुलाक़ात कर आज ही 23 मार्च,सोमवार को दिल्ली से भोपाल लौट रहे है

kamal nath and sonia gandhi के लिए इमेज नतीजे


मध्यप्रदेश/कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज 23 मार्च , सोमवार को  दिल्ली से भोपाल लौट रहे है।
वे कोरोना वाइरस के संक्रमण व इसके लिये प्रदेश में उठाये जाने वाले एहतियातन आवश्यक क़दमो को लेकर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से पहले ही आज भोपाल पहुँच रहे है।
कमलनाथ जी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी से आज नई दिल्ली में मुलाक़ात की।
इस मुलाक़ात में उन्होंने प्रदेश की वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराया।
किस प्रकार प्रदेश में भाजपा ने प्रलोभन का खेल खेला , साज़िश रच कांग्रेस की सरकार को गिराया।
विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाया। किस प्रकार अपने ही लोगों ने इस खेल में भाजपा का साथ दिया।
उन्होंने सोनिया जी को इन सारी बातो से अवगत कराया।
श्री नाथ ने कांग्रेस की सरकार के 15 माह के प्रमुख कार्यों , जनहितैषी निर्णयों से भी उन्हें अवगत कराया और बताया कि हमारी सरकार द्वारा निरंतर प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया जा रहा था , इसी से बौखलाकर व इसी के भय से भाजपा ने प्रदेश में यह खेल रचा।
उन्होंने सोनिया जी को आश्वस्त किया कि प्रदेश के कांग्रेस-जन एकजुट है , उनमें निराशा का भाव नहीं है और वे भाजपा की हर चुनौतियो का डटकर मुक़ाबला करेंगे।
हम फिर लौटेंगे और मज़बूती व ताक़त से लौटेंगे।


नरेंद्र सलूजा के लिए इमेज नतीजे


नरेन्द्र सलूजा  
मीडिया समन्वयक


Popular posts
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
78 विधायकों ने रचना टावर में फ्लैट तो बुक कर लिए, लेकिन किस्त एक भी नहीं भरी; अब 10 करोड़ रु. के ब्याज की राशि विधानसभा सचिवालय भरेगा
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image
स्वास्थ्य विभाग:बुरहानपुर में ही मिल रही अब पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट।
Image