प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा ‘राम वन गमन पथ’ के लिए ट्रस्ट गठित करने का फैसला स्वागतयोग्य शिवराज सिंह और भाजपा के लिये राम राजनीति का विषय, हमारे लिये वे श्रद्धा और आस्था के केंद्र हैं: शोभा ओझा

मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा के लिए इमेज नतीजे


मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने वचन-पत्र में दिए गए वचन के अनुरूप प्रदेश मंत्रिमंडल ने ‘राम वन गमन पथ’ के निर्माण हेतु ट्रस्ट गठित करने का स्वागतयोग्य फैसला ले लिया है। इस फैसले से जहां यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और कांग्रेस पार्टी के लिए राम राजनीति का विषय नहीं बल्कि श्रद्धा और आस्था के केंद्र हैं, वहीं इस मुद्दे पर झूठे वादे करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान व उनकी पार्टी का दोहरा चरित्र भी प्रदेश की जनता के सामने पूरी तरह से उजागर हो गया है।
आज जारी अपने वक्तव्य में श्रीमती ओझा ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनावों में जारी अपने वचन-पत्र में कांग्रेस पार्टी ने यह वचन दिया था कि सत्ता में आने के बाद वह प्रदेश में ‘राम वन गमन पथ’ का निर्माण करेगी क्योंकि अपने वनवास के दौरान भगवान श्रीराम ने माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ चित्रकूट से अमरकंटक के बीच अपने वनवास काल के साढ़े ग्यारह वर्ष बिताये थे, यह हम सब प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है, इसी परिप्रेक्ष्य में जनता की आस्थाओं का सम्मान करते हुए स्वयं मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के अध्यक्षता वाला ट्रस्ट इसका निर्माण और विकास करेगा।
अपने बयान के अंत में श्रीमती ओझा ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की झूठी घोषणाओं के ठीक विपरीत मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने जहां श्रीलंका में माता सीता के मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक मदद की है वहीं उन्होंने प्रदेश में पवित्र ‘राम वन गमन पथ’ के निर्माण के लिए भी अपने दृढ़ संकल्प और अदम्य इच्छाशक्ति को जाहिर कर दिया है, केवल यही नहीं कमलनाथ सरकार के इस स्वागतयोग्य फैसले ने पिछली शिवराज सरकार की कथनी और करनी के साथ ही, उसके असली चाल-चरित्र और चेहरे की भी पोल खोल कर रख दी है।


Popular posts
SBI ने एक दिन में किए पांच बड़े फैसले, बैंक के कस्टमर्स के लिए इन्हें जानना है बेहद जरूरी
Image
भारत, ब्राजील और अमेरिका की स्थिति बता रही है कि अभी दूर है कोरोना से जंग में जीत
Image
गलवान घाटी में चीन की तरफ से हुई हिंसक झड़प 20 जवान हुए शहीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि,भाषण में निर्णायक जवाब देने की कही बात।
Image
हर्षोल्लास से मना दतिया में 71वां गणतंत्र दिवस /कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने ध्वजारोहण किया
Image
बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं – मंत्री श्रीमती इमरती देवी बिटिया सम्मान समारोह में हुआ बेटियों का सम्मान
Image