प्रदेश सरकार चलाएगी सांची मोबाईल पार्लर योजना

सांची पार्लर के लिए इमेज नतीजेबैतूल २ मार्च ;अभी तक; यदि सरकार की मंशा के अनुरूप सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले समय में ग्रामीण अंचलों सहित शहरी अंचलों में चलित मोबाइल सांची पार्लर घूमते हुए नजर आएंगे। विशेष बात यह है कि इन सांची मोबाइल पार्लरों का संचालन और कोई नहीं बल्कि महिलाएं करते हुए दिखाई देंगी। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शानदार योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
मिलेंगे गुणवत्ता के उत्पाद


नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा एमपी स्टेट को ऑपरेटिव डयेरी फेडरेशन लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से ई लोडर सांची मोबाइल पार्लर योजना के माध्यम से महिला हितग्राहियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के संचालन से दुग्ध संघों के विक्रय में जहां वृद्धि होंगी वहीं शहरी एवं ग्रामीण रहवासियों को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद सुलभता से प्राप्त भी हो सकेंगे। इसी मंशा के तहत मध्यप्रदेश शासन द्वारा यह योजना संचालित की जा रही है।
एक से डेढ़ हजार रुपए की होगी प्रतिदिन आय


योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजनांतर्गत बैंकों से ऋण अंतर्गत महिलाएं ई-रिक्शा का संचालन कर प्रतिदिन 1000 रु. से 1500 रुपए तक आय प्राप्त कर रही हैं। इस योजना के तर्ज पर सांची मोबाइल पार्लर योजना संचालित की जानी है जिससे मध्यप्रदेश स्टेट को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड के द्वारा महिलाओं से अनुबंध कर मोबाईल सांची पार्लर आवंटन किया जाएगा। यह आवंटन अलग-अलग दुग्ध संघों के क्षेत्रीय कार्यालय से किया जाएगा।
किया जाएगा क्षेत्र आवंटित


ई रिक्शा सांची मोबाइल पार्लर के हितग्राहियों को व्यापार करने के  लिए क्षेत्र निर्धारित किया जाएगा ताकि एक हितग्राही दूसरे हितग्राही के क्षेत्र में जाकर व्यापार ना कर सकें। सरकार का मानना है कि चलित सांची मोबाइल पार्लर के संचालन से जहां महिलाएं बड़ी संख्या में आत्मनिर्भर बनेंगी वहीं लोगों को सांची के शानदार उत्पाद भी घर बैठे ही उपलब्ध हो जाएंगे। यही वजह है कि सरकार द्वारा इस योजना पर तेजी से काम करते हुए महिलाओं को लाभान्वित करने योजना संचालित की जा रही है।
फैक्ट फाइल
– मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत किया जाएगा हितग्राही का चयन।
– ई रिक्शा कम डीप फ्रीचर के प्रकरण बैंकों से करवाए जाएंगे फायनेंस।
– हितग्राहियों को इंदौर में संचालित ई सवारी योजना के अनुरूप लाभ प्रदान किया जाएगा।
-भारत सरकार द्वारा लैस फीमेल सब्सिडी का लाभ अनु. 37 हजार मिलेगा।
– मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत 20-30 प्रतिशत मार्जिन अनुदान मिलेगा।
– डे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत ब्याज अनुदान सहायता लगभग  6 प्रतिशत मिलेगी।
– सांची मोबाइल पार्लर के हितग्राहियों के द्वारा उत्पाद का विक्रय चलित सांची मोबाइल पार्लर से किया जाएगा, इन्हें उत्पाद विक्रय हेतु स्थान का आवंटन नहीं किया जाएगा।