पंचायत मंत्री ने महिलाओ को दिलाया महिला शासक्तिकरण की शपथ
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने जनपद पंचायत देवसर परिसर में महान महिला संघ के छठवे महाधिवेशन महिला दिवस के रूप में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं प्रदान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि महिलायें स्वावलंबी बनेगी तो परिवार में खुशहाली आयेगी। सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान कर रही है। विश्व महिला दिवस से एक दिन पूर्व आयोजित समारोह में महान महिला संगठन से जुड़े महिला स्वसहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। तथा उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओ को महिला शासक्तिकरण की शपथ दिलाई गई।
समारोह में पंचायत मंत्री ने कहा कि महिलायें हर क्षेत्र में सफलताएं प्राप्त कर रही हैं। अब बेटी तथा बेटे में कोई अंतर न करें। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं से अवसर दिये जा रहे हैं। सिंगरौली जिले में महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से कोदो तथा कुटकी की खेती करायी जायेगी। उत्पादित अनाजों की प्रोसेसिंग के लिए आधुनिक मशीनें लगेंगी। यहां के उत्पादों को विक्री का अवसर देने के लिए नये बाजार उपलब्ध कराये जायेंगे। महिला स्वसहायता समूह अपनी गतिविधि का संचालन करके समूह को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाये। मुर्गी पालन, उद्यानिकी शिलाई मशीन प्रशिक्षण तथा अन्य गतिविधियों से अच्छा लाभ प्राप्त होगा। स्वसहायता समूह तथा आजीविका मिशन ने महिला स्वसहायता समूहों के लिए सराहनीय कार्य किया है।
समारोह में कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में महिला स्वसहायता समूहों के लिए अनेक गतिविधियां संचालित की गयी हैं। इन समूहों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभागीय योजनाओं के साथ-साथ जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से भी सहायता दी जा रही है।
समारोह में जनपद अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह, पुलिस अधीक्षक टी.के. विद्यार्थी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, एसडीएम विकास सिंह, अंजूला झा तथा बड़ी संख्या आमजन उपस्थित रहे। समारोह में जनप्रतिनिधिगण श्री ज्ञानेन्द्र दुबे, श्री जोखन सिंह, श्री रमाशंकर शुक्ला श्री अमित द्विवेदी, श्री देवेन्द्र पाठक, श्री कौशल पाण्डेय, श्री सुरेश मिश्रा तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।