सिंगरौली / पंचायत मंत्री श्री पटेल ने किया देवसर में 9.91 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन

जनता से किये गये विकास के सभी वायदे पूरे होंगे - पंचायत मंत्री श्री पटेल, पंचायत मंत्री ने 500 किसानों को 3.63 करोड़ के ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये, पंचायत मंत्री ने देवसर में 500 हितग्राहियों को वितरित किये आवास योजना के अधिकार पत्र



    प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने महाविद्यालय परिसर देवसर में जिला खनिज मद से 9 करोड़ 91 लाख रूपये की लागत के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इसमें शासकीय कॉलेज देवसर के भवन निर्माण तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में खेल मैदान एवं बाउंड्रीबाल का निर्माण शामिल है। समारोह में पंचायत मंत्री ने मुख्यमंत्री जय किसान कल्याण योजना से 500 किसानों को लाभांवित करते हुए उन्हें 3 करोड़ 63 लाख रूपये की ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये। समारोह में पंचायत मंत्री श्री पटेल ने 500 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अधिकार पत्र प्रदान किये। समारोह में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाभांवित 6 बेटियों को राशि का वितरण किया गया।
    इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कॉलेज में सर्वसुविधायुक्त भवन बन जाने से विद्यार्थियों की शिक्षा की राह आसान होगी। उत्कृष्ट विद्यालय में खेल मैदान तथा बाउंड्रीबाल निर्माण की वर्षों पुरानी माग पूरी की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार पूरे प्रदेश में विकास के कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में जनता को वचन पत्र में दिये गये विकास के सभी वायदे पूरे किये जा रहे हैं। लाखों किसानों को मुख्यमंत्री जय किसान फसल ऋण माफी योजना से लाभांति किया गया है। शेष सभी किसानों को 31 मार्च तक फसल ऋण माफी का लाभ मिलेगा। आज सिंगरौली जिले के 500 किसानों को 3 करोड़ 63 लाख 54 हजार रूपये की ऋण माफी का उपहार मिला है। आज देवसर क्षेत्र के 500 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अधिकार पत्र प्रदान किये गये हैं। अब इन गरीब परिवारों के सर पर पक्के छत की छाव होगी।



    पंचायत मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार कहने में नही करने में विश्वास करती है। गरीब परिवार ही बेटियों की शादी के लिए कन्यादान योजना से 51 हजार रूपये की राशि दी जा रही है। इसमें से 48 हजार रूपये सीधे कन्या के बैंक खाते में जमा किये जाते हैं। बेसहारा तथा वृद्धजनों की पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 कर दी गयी है। प्रदेश में बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इन्वेस्टर्स मीट से कई उद्योगपत्तियों के साथ निवेश के समझौते हुए हैं। प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य तथा निर्माण के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है।
 



   समारोह में कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि खनिज मद से जिले भर में विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने देवसर क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। समारोह में जनपद अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह, पुलिस अधीक्षक टी.के. विद्यार्थी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, एसडीएम विकास सिंह, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय, प्राचार्य महाविद्यालय आर.के. झा तथा बड़ी संख्या आमजन उपस्थित रहे। समारोह में जनप्रतिनिधिगण श्री ज्ञानेन्द्र दुबे, श्री जोखन सिंह, श्री रमाशंकर शुक्ला श्री अमित द्विवेदी, श्री देवेन्द्र पाठक, श्री कौशल पाण्डेय, श्री सुरेश मिश्रा ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, संतोष पाठक, एमडी सिंह, तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।