अमर उजाला फाउंडेशन का अभियान : लॉकडाउन बढ़ने के साथ तेज हुआ मदद का उत्साह


हलवासिया विद्या विहार स्कूल की साझी रसोई में खाना पैक करती जनकल्याण ट्रस्ट व स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन की टीम


लॉकडाउन बढ़ने के साथ अमर उजाला फाउंडेशन के बैनर तले विभिन्न संस्थाओं और लोगों में जरूरतमंदों की मदद का उत्साह भी तेज हुआ है। फाउंडेशन के साथ कई संस्थाएं जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन व अन्य जरूरी सामग्री की व्यवस्था करने में जुटी हैं। शनिवार को कुछ और संस्थाओं ने भी उत्साह दिखाया और लोगों तक भोजन पहुंचाने की कवायद शुरू की। 
गाजियाबाद में शनिवार को महाराजा अग्रसेन रसोई, गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन, शिव बालाजी धाम मंदिर न्यास ट्रस्ट एवं गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए सहित अन्य संस्थाओं ने भोजन के पैकेट तैयार कराए।


भिवानी में अमर उजाला फाउंडेशन से जुड़े जनकल्याण ट्रस्ट कोलकाता, हलवासिया विद्या विहार स्कूल और स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन ने शनिवार को हलवासिया स्कूल की साझी रसोई में शाकाहारी बिरयानी तैयार कराई। तीनों संगठन के स्वयंसेवकों ने प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को शाकाहारी बिरयानी के साथ संतरे भी वितरित किए। 


जनकल्याण ट्रस्ट कोलकाता एवं हलवासिया विद्या विहार स्कूल के प्रबंधक शिवशंकर कसेरा और स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लगातार 25 दिनों से स्वयंसेवक जनसेवी कार्य में जुटे हैं, जो लॉकडाउन जारी रहने तक जारी रखे जाएंगे। शहर में जहां से भी उनके पास खाने के पैकेट के लिए जरूरतमंदों की सूचनाएं आ रही हैं, वहां पर उन्हें भोजन उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।


कानपुर में अमर उजाला फाउंडेशन की भरपेट भोजन की मुहिम के तहत शनिवार को भी जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इटावा में फाउंडेशन की प्रेरणा से शहर के मोहल्ला मकसूदपुरा स्थित मामामिल निवासी दिनेश गुप्ता ने जरूरतमंदों के लिए ब्रेड उपलब्ध कराई। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल भरथना के अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी ने जरूरतमंदों को आटा, चावल, दाल व आलू बांटे। फतेहपुर में अमर उजाला फाउंडेशन के आह्वान पर हाईडिल चौराहा पर समाजसेवी शिवाकांत तिवारी ने राशन सामग्री का वितरण किया।