देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 4067 हुई, अब तक 109 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट...


भारत में कोरोना: कोरोना की जांच के लिए पांच लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया गया है


कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। आज महाराष्ट्र में 33, गुजरात में 16, आंध्र प्रदेश में 14, कर्नाटक में 12, मध्यप्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ और झारखंड में एक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में देशभर में 490 नए मामले आए हैं। इसी के साथ देश में आज सुबह तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4067 हो गई है। इनमें 3666 सक्रिय हैं, 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर जा चुका है। अब तक कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है।




कर्नाटक में 12 नए मामलों की पुष्टि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है।


अब तक राज्य में 163 कोरोना से संक्रमित मामले हैं, जिनमें चार की मौत और 20 ठीक हो गए हैं: कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग सुबह नौ बजे तक 266 कोरोना पॉजिटिव मामलों का पता चला है। उनमें से 243 ऐसे हैं, जो तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए और उनके संपर्क में थे: आंध्र प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष मुख्य सचिव जवाहर रेड्डी




 दिल्ली में कल से 421 सरकारी स्कूलों में गरीबों को राशन बांटा जाएगा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलो गेहूं और एक किलो चावल मिलेगा। हमारा लक्ष्य 10 लाख लोगों को राशन देना है और अगर जरूरत पड़ी तो केंद्र से हम और अनाज ले लेंगे: अरविंद केजरीवाल



पी चिदंबरम ने एक करोड़ रुपये सेंट जॉर्ज अस्पताल को दिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये सेंट जॉर्ज अस्पताल को दिए हैं। यहां कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।




हमने एक लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दे दिया हैः केजरीवाल हमने एक लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दे दिया है। ये किट शुक्रवार को आ जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को 27,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट आवंटित किए गए हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल




दिल्ली में रोज 1000 सैंपल की जांच की जाती हैः केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में कुल कोरोना के मामलों मे से 330 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। रोज 1000 सैंपल की जांच की जाती है।




पिछले 24 घंटे में 20 नए केस, एक की मौत


दिल्ली में कोरोना के 523 केस हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 20 नए केस मिले जिसमें से 10 तब्लीगी जमात से हैं। एक शख्स की मौत हो गई है। राज्य मं कुल मौतें सात हुई है। 25 मरीज वेंटिलेटर पर हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
 




केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है

कि लॉकडाउन के कारण कोई राजस्व नहीं है। हम नहीं जानते कि हम कब तक इस तरह रहना चाहते हैं। हम भविष्य के लिए योजना बना रहे हैं। हमारी सरकार राज्य में कोरोना प्रतिक्रिया नीति के लिए एक वैश्विक सलाहकार समिति बनाएगी। नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी समिति का हिस्सा होंगे।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने  कहा कि केंद्र ने केवल 3000 पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) भेजे हैं, जबकि मैंने खुद 2,27,000 पीपीई की व्यवस्था की है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने  कहा कि केंद्र ने केवल 3000 पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) भेजे हैं, जबकि मैंने खुद 2,27,000 पीपीई की व्यवस्था की है।
 

ओडिशा में

कुल 39 मामले हैं। दो मरीज ठीक हो चुके हैं। 87 व्यक्ति क्वारंटीन में हैं: संजय सिंह, आयुक्त-सह-सचिव, आई एंडपीई विभाग, ओडिशा


 






जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर गिरीश चंद्र मुर्मू ने अगले एक साल के लिए अपने वेतन का 30 फीसदी हिस्सा कोरोना से जंग लड़ने के लिए दान किया है। 








 अभी तक कोरोना के कुल 109 मामले मिले हैं, जिसमें से सक्रिय मामले 103 हैं। कश्मीर डिवीजन में 85 और जम्मू में 18 मामले सामने आए हैं: रोहित कंसल, प्रमुख सचिव-योजना, जम्मू और कश्मीर



हरियाणा में कोरोना के 90 मामले, एक की मौत


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यहां कोरोना के 90 मामले हैं। 90 में से 29 ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है।
 



आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने आज राज्य में कोरोना स्थिति की समीक्षा की और इसके प्रसार को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।
 



अस्पताल के कुल 42 डॉक्टरों और 50 अन्य मेडिकल स्टाफ को क्वारंटीन में रखा गया है। क्योंकि यहां एक दुर्घटना में घायल हुए मरीज का इलाज किया जा रहा था, कोरोना के लिए उसे पॉजिटिव पाया गया: जितेंद्र भावलकर, डीन, डॉ डी.वाई. पाटिल मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और अनुसंधान केंद्र,पुणे 



कोरोना की जांच के लिए पांच लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया गया


आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना की जांच के लिए पांच लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया गया है। 2.5 लाख किट 8-9 अप्रैल को मिल जाएंगी।



पूरे भारत में 16.94 लाख मीट्रिक टन अनाज पहुंचाया गया


लॉकडाउन के दौरान अब तक पूरे भारत में 16.94 लाख मीट्रिक टन अनाज पहुंचाया गया है। 13 राज्यों में 1.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 8 राज्यों में 1.32 लाख मीट्रिक टन चावल बांटा गया है: लव अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्रालय
 



हमने 25,000 से अधिक तब्लीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को क्वारंटीन किया है। हरियाणा के जिन पांच गांव मं वे लोग गए थे, उसे सील कर दिया गया: पुण्य सलिला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय 



60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं


कोरोना के कारण 109 लोगों की मौत हो चुकी है और रविवार को 30 लोग इसके शिकार हुए। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और सात प्रतिशत पीड़ित 40 वर्ष से कम उम्र के हैं: लव अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्रालय
 



कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों/ टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन देश के विभिन्न भागों में किया है: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय



पिछले 24 घंटे में 693 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए


पिछले 24 घंटे में 693 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल मामले 4067 हो गए हैं, जिनमें से 1445 मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय



राजस्थान में आज 22 नए कोरोना पॉजिटिव मामले


राजस्थान में आज 22 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 288 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग



लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करना हैः पीएम मोदी


प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करना है। उन्होंने मंत्रियों से 10 बड़े निर्णयों और क्षेत्रों की लिस्ट बनाने को कहा है, जिसपर लॉकडाउन के बाद ध्यान दिया जा सकेः प्रधानमंत्री कार्यालय



छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित 9 मरीज ठीक हो गएः स्वास्थ्य मंत्री


छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य में नौ कोरोना मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इसलिए अब छत्तीसगढ़ में केवल एक व्यक्ति है, जो कोरोना से संक्रमित है। उसकी देखरेख विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा की जा रही है, अन्य सभी रोगी ठीक हो गए हैं।
 



महाराष्ट्र के नागपुर में 125 कमरों वाले होटल सेंटर प्वाइंट में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्साकर्मियों को आवास और भोजन प्रदान किया जा रहा है। होटल के मालिक जसबीर सिंह अरोड़ा कहते हैं कि हम कई डॉक्टरों को अपने अस्पतालों से पिक एंड ड्रॉप सेवाएं भी प्रदान कर रहे हैं। 



 

लोक नायक अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में होगा सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज


दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि लोक नायक अस्पताल (जिसमें जीबी पंत अस्पताल भी शामिल है) जिसमें 2000 बेड की क्षमता है और राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल है जो 450 बेड को समायोजित कर सकता है। इनमें अब केवल कोरोना वायरस मामलों का ही इलाज होगा। 




पंजाब में कोरोना का एक नया मामला, तब्लीगी जमात से है संबंध


पंजाब के मोहाली में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह मोहाली के उन दो व्यक्तियों में से एक का बेटा है, जिसने दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था और पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसे बानूर के जियान सागर आइसोलेशन केंद्र में भेज दिया गया है। पंजाब के विशेष मुख्य सचिव ने यह जानकारी दी।



असम में अब तक कुल 26 कोरोना पॉजिटिव मामले


असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हमने अभी तक कुल 2000 लोगों के सैंपल्स का टेस्ट किया है, आज शाम तक 165 सैंपल्स की रिपोर्ट आ जाएगी। उन्होंने कहा कि असम में पिछले 24 घंटों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
 



सिद्धारमैया ने किसानों, श्रमिकों की मदद के लिए विशेष पैकेज की मांग की


कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से सोमवार को अपील करते हुए कहा कि वे लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए किसानों, खेतिहर मजदूरों और विभिन्न क्षेत्र के कामगारों की मदद के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करें। सिद्धारमैया ने अपने ये मांगें मुख्यमंत्री के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान रखी जिस पर येदियुरप्पा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें सूचित किया है कि वह विपक्ष की ओर से दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए एक कार्यक्रम बनाएंगे।

बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने इंदिरा कैंटीनों के जरीए गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने को रोकने के सरकार के फैसले के संबंध में भी सिद्धरमैया से बात की। सरकार ने फैसला किया कि सब्सिडी पर मिलने वाला भोजन पहले की ही तरह दिया जाएगा।



‘गो कोरोना गो’ दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गया है: आठवले


केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को दावा किया कि उनका दिया हुआ नारा ‘गो कोरोना गो’ पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुका है। मंत्री ने कहा कि पहले सवाल उठाए गये थे कि क्या इस तरह का नारा मददगार होगा, लेकिन इसके व्यापक इस्तेमाल से नारे का असर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि मैंने फरवरी में नारा दिया था, जब भारत में कोविड-19 को लेकर हालात इतने बुरे नहीं थे। उस वक्त लोग कह रहे थे कि क्या इससे कोरोना चले जाएगा? अब हम इस नारे को पूरी दुनिया में देख रहे हैं।



गुजरात के जामनगर में संक्रमण का पहला मामला, 14 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव


गुजरात के जामनगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। यह मामला 14 महीने के एक बच्चा के संक्रमित होने का है, जिसका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। बच्चे को स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंप दिया गया है। साथ ही यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि बच्चे में यह घातक बीमारी कहां से आई। अधिकारियों ने कहा कि बच्चा, जिसका परीक्षण रविवार को कोरोना पॉजिटिव आया, वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और वायरस के प्रसार की जांच के लिए डेरेड गांव में रहने वाले उसके मजदूर माता-पिता को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

गुजरात में 62 साल की महिला की मौत


गुजरात के वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की मौत हो गई। कोरोना से 62 साल की एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला ने श्रीलंका की यात्रा की थी। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हो गई है। इसमें चार लोग ठीक हो चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है। वडोदरा की जिला कलेक्टर शालिनी अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।

गुजरात में 16 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 144 हुई



 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गुजरात के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के 16 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें 11 अहमदाबाद से, वडोदरा से दो, पाटन, मेहसाणा और सूरत से एक-एक मरीज हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 144 हो गई है। जिसमें से 21 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में इस तरह पुलिसकर्मियों ने लोगों को किया जागरूक गुजरात के सूरत जिले के महुवा तालुका में पुलिस के जवानों ने लोगों से घर पर रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। इस दौरान पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के प्रतिकात्मक हेलमेट पहने और कवर शील्ड लिए नजर आए। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 122 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं। 








वायुसेना के सार्जेंट की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट निगेटिव


भारतीय वायुसेना के सार्जेंट जो तब्लीगी जमात कार्यक्रम के दौरान निज़ामुद्दीन क्षेत्र में मौजूद थे। उनकी प्रारंभिक कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रोटोकॉल के अनुसार उनके और अधिक टेस्ट किए जा सकते हैं। उन्हें एहतियात के तौर पर क्वारंटीन किया गया। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

कर्नाटक में 12 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 163 हुई

कर्नाटक सरकार केअनुसार राज्य में आज कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 163 हो गई है। जिसमें से अब तक चार की मौत हो चुकी है और 18 लोग ठीक हो चुके हैं। 12 नए मामलों में से तीन ने दिल्ली की यात्रा की थी।



पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से की बात


प्रधानमंत्री मोदी ने आज ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रमंडल के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए उनकी सरकार द्वारा अपनाई जा रही और सरकारों की घरेलू प्रतिक्रिया रणनीतियों पर चर्चा की। पीएम ने संदेश दिया कि भारत सरकार यात्रा प्रतिबंधों के कारण भारत में फंसे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को आवश्यक सुविधा और सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। पीएम मॉरिसन ने आश्वासन दिया कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को ऑस्ट्रेलियाई समाज जितना ही महत्व दिया जाएगा।
 



तब्लीगी के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव


उत्तर प्रदेश के सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक वर्मा ने बताया कि खैराबाद में तब्लीगी जमात के आठ सदस्य जिन्होंने दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में भाग लिया था, उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इनमें से सात बांग्लादेशी हैं और एक महाराष्ट्र का है। इन सभी को अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा।
 



चिड़ियाघरों पर हर पल निगरानी रखने के आदेश


केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने चिड़ियाघरों से वन्यप्राणियों की हर पल सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखने और संदिग्ध मामलों में नमूने लेने के लिए कहा है। यह निर्देश ऐसे समय में दिया गया है जब अमेरिका के चिड़ियाघर में एक बाघ कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। चिड़ियाघरों को हाइअलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है, बिल्लियों, गंधबिलाव और बंदरों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है।


 

अमृतसर में कोरोना संदिग्ध की मौत

एक 65 वर्षीय व्यक्ति जो प्रारंभिक टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनका आज सुबह अमृतसर में निधन हो गया। उसे 29 मार्च को अस्पताल में भर्ती किया गया था और तब उनका टेस्ट नेगेटिव आया था। उनकी मौत के पीछे कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। पंजाब के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने यह जानकारी दी।


 



आंध्र प्रदेश में 14 नए मामले, कुल संख्या 266 हुई


आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी अर्जा श्रीकांत ने बताया कि आज राज्य में कोरोना वायरस के 14 नए मामले दर्ज किए गए है। इसमें से विशाखापट्टनम में पांच, अनंतपुरम में तीन, कुरनूल में तीन, गुंटूर में दो, और पश्चिम गोदावरी में एक मरीज हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोनो वायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 266 हो गई है।

 


महाराष्ट्र में 65 साल के एक बुजुर्ग की मौत


महाराष्ट्र में आज कोरोना पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई। 65 साल के कोरोना पॉजिटिव शख्स की रविवार रात नालासोपारा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। वसई-विरार शहर महानगरपालिका कॉर्पोरेशन ने इसकी पुष्टि की है।

महाराष्ट्र में 33 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 781 हुई



महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के 33 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमें 19 पिंपरी-चिंचवाड़ से, 11 मुंबई से, अहमदनगर, सतारा और वसई से एक-एक मरीज हैं। इसी के साथ राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 781हो गई है।

महाराष्ट्र में चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी



आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और आगंतुकों के लिए चेहरे पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना फेस मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव


औरंगाबाद के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में एक 38 वर्षीय पुरुष स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। उसे जिला सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। जीएमसीएच के डीन डॉ. कानन येलिकर ने यह जानकारी दी।





 

आईसीएमआर को मिलेंगी सात लाख त्वरित एंटीबॉडी परीक्षण किट



आईसीएमआर को आठ अप्रैल तक लगभग सात लाख त्वरित एंटीबॉडी परीक्षण किट मिलेंगी। ये किट हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना परीक्षणों का संचालन करने में मदद करेंगे, जहां बड़े संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। आईसीएमआर को चरणबद्ध तरीके से डिलीवरी मिलेगी। उम्मीद है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिलेंगे। किट के लिए ऑर्डर दे दिया गया है।
 

कनिका कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी


गायिका कनिका कपूर को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) लखनऊ से कोरोना के छठे टेस्ट के नेगेटिव आने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 

झारखंड में एक नया मामला, संक्रमित मरीजों की संख्या चार हुई


झारखंड स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के अनुसार, रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। संक्रमित महिला झारखंड में पहली कोरोना पॉजिटिव मलयेशियाई महिला जो इस क्षेत्र में रह रही थी, के सीधे संपर्क में आने से संक्रमित हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या चार हो गई है। 



 

राजस्थान में आठ नए मरीज, 6 तब्लीगी जमात के




राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं। इनमें झुंझुनू में पांच, डूंगरपुर में दो और कोटा में एक मरीज हैं। झुंझुनू और डूंगरपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। इसी के साथ राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 274 हो गई है। वहीं, कोटा शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की रविवार देर रात मौत हो गई। इस व्यक्ति ने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोटा के एमबीएस अस्पताल में 60 वर्षीय एक व्यक्ति को निमोनिया, बुखार एवं खांसी की शिकायत के साथ भर्ती करवाया गया था। वह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और रात 11 बजे उसकी मौत हो गई।

 


 

यूपी के प्रयागराज में इंडोनेशियाई नागरिक कोरोना पॉजिटिव

प्रयागराज जिला प्रशासन ने बताया कि एक इंडोनेशियाई नागरिक जो दिल्ली के निजामुद्दीन तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था उसका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसे वर्तमान में जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है।

मध्यप्रदेश में 23 नए मामले

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भोपाल में 23 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। इनमें 20 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में शामिल होने वाले तब्लीगी जमात के लोग हैं।

 मध्यप्रदेश के भोपाल में नौ नए मामले



भोपाल जिला प्रशासन के अनुसार जिले में कोरोना पॉजिटिव के नौ नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से पांच पुलिस कर्मचारी और चार स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। इसी के साथ भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 54 हो गई है। इसमें से एक की मौत हो चुकी है।

मध्यप्रदेश के भोपाल में कोरोना से पहली मौत मध्यप्रदेश के भोपाल में कोरोना से पहली मौत हुई है। भोपाल में 62 साल के एक बुजुर्ग, जो कोरोना पॉजिटिव थे, उनका रविवार देर रात निधन हो गया। इसी के साथ राज्य में कोरोना मृतकों की संख्या 15 हो गई है। भोपाल स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

अमेरिका ने की 22 करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा


अमेरिकी सरकार ने अपनी सहायता एजेंसी यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) के माध्यम से भारत को कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद के लिए करीब 22 करोड़ छह लाख रुपये (29 लाख डॉलर) का अनुदान देने की घोषणा की है। भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा कि यह सहायता कोविड-19 को रोकने में भारत के प्रयासों को और मजबूत करेगी।