इस मशीन से की जाएगी कोरोना वायरस की जांच, घंटे भर में मिल जाएगी रिपोर्ट, जानिए कैसे


गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में टीबी मशीन से कोरोना की जांच होगी। आईसीएमआर से अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को सीबी नेट मशीन से कोरोना की जांच का ट्रायल हुआ, जो पूरी तरह से सफल रहा। मशीन दो घंटे में चार नमूनों की रिपोर्ट देगी। दो दिन बाद माइक्रोबायोलॉजी विभाग इस मशीन से जांच शुरू भी कर देगा।


गोरखपुर और बस्ती मंडल में टीबी मरीजों की बड़ी संख्या की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में सीबी नेट मशीन लगाई गई है। इस मशीन से टीबी के सामान्य के साथ ही रेजिस्टेंस बैक्टीरिया की भी पहचान होती है। यही कारण है कि आईसीएमआर ने कोरोना सैंपल की जांच के लिए इसे कारगर माना।


आईसीएमआर से हरी झंडी मिलने के बाद विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए कंपनी से इंजीनियर को बुलाकर मशीन को कैलीब्रेट कराया और दो सैंपल पर ट्रायल भी किया गया। इसमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का नमूना शामिल था। ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। आईसीएमआर को ट्रायल की रिपोर्ट भी भेजी गई है।
दो दिन में शुरू होगी जांच




माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने बताया कि ट्रायल की रिपोर्ट आईसीएमआर को भेजी गई है। आईसीएमआर नए लैब के तौर पर इसे रजिस्टर्ड कर रही है। रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन रिर्पोटिंग शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन रिर्पोटिंग की मंजूरी मिलने के बाद जांच शुरू की जाएगी। यह प्रक्रिया दो दिनों में पूरी हो जाएगी।
आरएमआरसी के निदेशक डॉ. रजनीकांत ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सीबी नेट मशीन से कोरोना जांच की अनुमति दे दी गई है। मशीन में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के साथ ही उसे कैलीब्रेट करने का काम पूरा हो गया है। जल्द ही लैब को ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अनुमति दे दी जाएगी।


Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image