"कोरोना हारेगा इंडिया जीतेगा" स्लोगन को मूर्त रुप देने के लिए रिलायंस फाउंडेशन, भोपाल में "अरन्या सोशल वेलफेयर सोसायटी " के माध्यम से मजदुर बाहुल क्षेत्रों में उन भुखे जरुरत मंद लोगों को राहत सामग्री वितरण


कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन में सर्वाधिक प्रभावित मजदूर एवं गरीब तबका हुआ हे। इनके पास न ही जमा पूंजी हे और न ही कोई काम और कमाई का साधन। लाँकडाउन से प्रभावित इस तबके के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने मप्र के भोपाल में "अरन्या सोशल वेलफेयर सोसायटी "  के माध्यम से राहत सामग्री वितरण का कार्य विगत् एक सप्ताह पुर्व से प्रारम्भ कर रखा है। ताकि कोई गरीब जरुरतमंद मजदुर भूखा न रहे। 



"कोरोना हारेगा इंडिया जीतेगा" स्लोगन को मूर्त रुप देने के लिए रिलायंस फाउंडेशन, भोपाल में "अरन्या सोशल वेलफेयर सोसायटी " के माध्यम से भोपाल के मजदुर बाहुल अलग-अलग क्षेत्रों में गरीब व जरुरतमन्दो और आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को झुग्गी बस्ती में जा-जाकर राहत सामग्री वितरण कर रहा है।


सहयोगी मण्डल के सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कोकता क्षेत्र, सलैया, होशंगाबाद रोड के मिसरोद क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण किया जा रहा हे। 



जो राहत सामग्री रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से बांटी जा रही उसमें मजदुर के एक परिवार को 10 किलो आटा, 1लीटर खाने का तेल,1किलो काबुली चने, 1किलो शक्कर ,1किलो मुंग की धुली दाल,100ग्राम लाल मिर्च दी जा रही है।


"अरन्या सोशल वेलफेयर सोसायटी " के अध्यक्ष अरुण कुमार सुरजिया ने  mp1news  की टीम को बताया कि विगत एक सप्ताह पुर्व से संस्था के सहयोगी मण्डल के सदस्यों श्रीकांत अग्रवाल, इंजीनियर राजेश कीर, विशाल शर्मा और राजकुमार के माध्यम से राहत वितरण का कार्य सफलता पूर्वक किया जा रहा है।



राहत सामग्री बाँटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ख्याल रखा जाता है।


कुछ ही दिन की बात है खाना बिलकुल वेस्ट ना करें कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे,परिवार स्वस्थ एवम् सुरक्षित रहैं।


रिलायंस फाउंडेशन


Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image