लाँकडाउन के चलते भोपाल के मजदुर बाहुल क्षेत्रों में उन भुखे जरुरत मंद लोगों को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा राहत सामग्री वितरण


कोरोना वायरस की वजह से लाँकडाउन के चलते भोपाल के मजदुर बाहुल क्षेत्रों में उन भुखे जरुरत मंद लोगों को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा राहत सामग्री वितरण की जा रही है।


इस राहत सामग्री वितरण को लाँकडाउन का पालन करते हुए भोपाल में अरन्या सोशल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से उन मजदुर बाहुल कोकता क्षेत्र, सलैया क्षेत्र व ऐसे मजदुर बाहुल क्षेत्रों जहाँ जरुरतमंद और भुखे लोग निवासरत हे को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त सामग्री वितरीत की जा रही है।


इससे पूर्व संस्था होशंगाबाद रोड के मिसरोद क्षेत्र के मजदुर बाहुल क्षेत्रो में  राहत सामग्री का वितरण कर चुकी हे।


अरन्या सोशल बेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अरुण कुमार सुरजिया ने  mp1news  की टीम को बताया कि रिलायंस फाउंडेशन अरन्या सोशल बेलफेयर सोसायटी के माध्यम से राहत सामग्री वितरण का निरन्तर प्रयास जारी रखेगा। जो कि हमारी संस्था के माध्यम से भोपाल के मजदुर बाहुल अलग-अलग क्षेत्रो में जाकर वितरण करने की है।


जो राहत सामग्री रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से बांटी जा रही उसमें मजदुर के एक परिवार को 10 किलो आटा, 1लीटर खाने का तेल,1किलो काबुली चने, 1किलो शक्कर ,1किलो मुंग की धुली दाल,100ग्राम लाल मिर्च दी जा रही है।



रिलायंस फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त सामग्री का वितरण अरन्या सोशल वेलफेयर सोसायटी के सहयोगी मण्डल के सदस्य श्रीकांत अग्रवाल,विशाल शर्मा,इन्जीनियर राजेश कीर और राजकुमार के द्वारा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मजदुर बाहुल क्षेत्रों में घर घर जाकर किया जा रहा हे। 


लॉक डाउन भी लंबा हे ..अगर सिर्फ 21 दिन का होता तो ये कहते की कुछ ही दिन की बात है खाना बिलकुल वेस्ट ना करें कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे,परिवार स्वस्थ एवम् सुरक्षित रहैं।


रिलायंस फाउंडेशन


Popular posts
SBI ने एक दिन में किए पांच बड़े फैसले, बैंक के कस्टमर्स के लिए इन्हें जानना है बेहद जरूरी
Image
भारत, ब्राजील और अमेरिका की स्थिति बता रही है कि अभी दूर है कोरोना से जंग में जीत
Image
गलवान घाटी में चीन की तरफ से हुई हिंसक झड़प 20 जवान हुए शहीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि,भाषण में निर्णायक जवाब देने की कही बात।
Image
हर्षोल्लास से मना दतिया में 71वां गणतंत्र दिवस /कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने ध्वजारोहण किया
Image
बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं – मंत्री श्रीमती इमरती देवी बिटिया सम्मान समारोह में हुआ बेटियों का सम्मान
Image