मध्य प्रदेश / प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन की चर्चा के बीच बसपा विधायक रामबाई का वीडियो वायरल, कहा- शिवराज ने तो वादा किया है, मुझे मंत्री बनाएंगे

  • रामबाई ने कहा कि उनसे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और नरोत्तम मिश्रा तक मंत्री बनाने का वादा कर चुके हैं

  • डेढ़ महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंत्री बनाने का वादा किया था, अब उन्हें अपना वादा निभाना चाहिए




  • भोपाल. प्रदेश में मंत्रिमंडल की गठन की अटकलों के बीच पथरिया से बसपा की निलंबित  विधायक रामबाई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह कई केंद्रीय मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनसे किए गए वादे का जिक्र कर रही हैं। रामबाई कह रही हैं उनसे भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश के नेताओं ने मंत्री बनाने का वादा किया हुआ है। अब सुना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं तो उन्हें अपना वादा निभाना चाहिए।



    विधायक रामबाई ने कहा कि पिछली सरकार में जब भी मेरी दादा(कमलनाथ) से मंत्री बनने की बात हुई उन्होंने हमेशा कहा बहनजी(मायावती) से कहलवाओं। दादा ने कभी झूठ नहीं बोला। मैं भगवान और अपने परिवार की कसम खाती हूं कि दादा ने कभी झूठ नहीं बोला। दादा ने कहते थे कि बहनजी ने बिना शर्त समर्थन दिया है, अगर मंत्री जैसी बात है तो बहनजी से कहलवाओ। दादा ने कभी भी मुझसे झूठ नहीं बोला। 



    रामबाई ने कहा कि डेढ़ महीने पहले प्रदेश में राजनीतिक उथलपुथल के बीच उनसे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और नरोत्तम मिश्रा तक मंत्री बनाने का वादा कर चुके हैं। इतना ही नहीं उनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंत्री बनाने का वादा किया था। रामबाई ने कहा कि जब भाजपा के केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री सहित तमाम नेता उनसे मंत्री बनाने का वादा कर चुके हैं तो अब उन्हें अपना वादा निभाना चाहिए। ये विश्वास की बात है, मैं झूठ नहीं बोलती। अब भाजपा नेताओं को अपना वचन पूरा करना चाहिए।




Popular posts
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
78 विधायकों ने रचना टावर में फ्लैट तो बुक कर लिए, लेकिन किस्त एक भी नहीं भरी; अब 10 करोड़ रु. के ब्याज की राशि विधानसभा सचिवालय भरेगा
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image
स्वास्थ्य विभाग:बुरहानपुर में ही मिल रही अब पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट।
Image