नौ किमी बर्फीले रास्तों के बीच से गुजरेगी बाबा केदार की डोली, तस्वीरों में देखिए धाम का खूबसूरत नजारा...


इसके लिए इन दिनों वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के 130 मजदूर पैदल रास्ते से बर्फ हटाने में जुटे हैं। अगले एक सप्ताह में छानी कैंप से रुद्रा प्वाइंट के बीच रास्ता तैयार किया गया। इसके बाद गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए आवाजाही पूरी तरह से शुरू हो जाएगी।



बताया जा रहा है कि रामबाड़ा से केदारनाथ तक अब भी पांच से सात फीट तक बर्फ है। यहां पैदल मार्ग पर बर्फ को काटकर तीन मीटर चौड़ा रास्ता बनाया गया है। रामबाड़ा से छानी कैंप के बीच सात हिमखंड जोनों पर 25 से 40 फीट तक बर्फ है।



बीते वर्ष भी बाबा केदार के भक्तों को कपाट खुलने के एक माह बाद तक करीब साढ़े चार किमी बर्फ के बीच बने रास्ते से गुजरकर धाम पहुंचना पड़ा था। लेकिन बाबा के भक्तों ने पिछले वर्ष यात्रा का रिकॉर्ड बना दिया।



पैदल मार्ग और केदारनाथ क्षेत्र में अप्रैल में भी पांच से सात फीट बर्फ मौजूद है। 130 मजदूरों के द्वारा पैदल मार्ग बर्फ साफ करने का कार्य किया जा रहा है।


- मनोज सेमवाल, टीम प्रभारी वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के 130 मजदूर पैदल रास्ते से बर्फ हटाने में जुटे हैं।