सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त पर खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 1069.43 अंक यानी 3.49 फीसदी की बढ़त के साथ 31672.04 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 297.60 अंक यानी 3.31 फीसदी की बढ़त के साथ 9290.40 के स्तर पर खुला।
दिनभर के अपडेट्स
2.33 PM - बीएसई के सेंसेक्स में 67.93 अंकों की तेजी देखी जा रही है और यह 31270.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही निफ्टी 190.65 अंकों की बढ़त के बाद 9183.45 के स्तर पर है।
1.27 PM - सेंसेक्स 476.08 अंक यानी 1.56 फीसदी की बढ़त के बाद 31078.69 के स्तर पर और निफ्टी 125.10 अंक यानी 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 9117.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
12.43 PM - बीएसई का सेंसेक्स 488.61 अंकों की बढ़त के बाद 31,091.22 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी में 131.50 अंकों की बढ़त देखी गई और यह 9124.30 के स्तर पर है।
11.43 AM - सेंसेक्स 621.89 अंक (2.03 फीसदी) की तेजी के साथ 31,224.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 171.60 अंक (1.91 फीसदी) की बढ़त के बाद 9164.40 के स्तर पर है।
आरबीआई गवर्नर ने किए एलान
कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़े एलान किए। रिवर्स रेपो रेट 0.25 फीसदी से घटाकर 3.75 फीसदी कर दी गई। आरबीआई ने TLTRO 2.0 की शुरुआत 50 हजार करोड़ रुपये से की है। जरूरत पड़ने पर इसे 50 हजार करोड़ से ज्यादा भी बढ़ाया जा सकता है। टीएलटीआरओ 2 के तहत आरबीआई ने एमएफआई और एनबीएफसी को 50 हजार करोड़ रुपये की मदद का एलान किया।
दुनियाभर के बाजारों में बढ़त
वैश्विक बाजारों में आई तेजी से घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखी गई है। गुरुवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 33.33 अंक ऊपर 23,537.70 पर बंद हुआ। नैस्डैक 1.66 फीसदी बढ़त के साथ 139.19 अंक ऊपर 8,532.36 पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 0.58 फीसदी बढ़त के साथ 16.19 पॉइंट ऊपर 2,799.55 पर बंद हुआ। हालांकि फ्रांस, कनाडा के बाजरों में गिरावट देखी गई और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.79 फीसदी बढ़त के 22.35 अंक ऊपर 2,842.28 पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, वेदांता लिमिटेड, एसबीआई और बजाज फिन्सर्व शामिल हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा, आईटी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 1054.07 अंक यानी 3.44 फीसदी की बढ़त के बाद 31656.68 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 330.45 अंक यानी 3.68 फीसदी की बढ़त के बाद 9323.45 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 290.73 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 30089.08 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 76.15 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 8849.15 के स्तर पर खुला था।
गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 222.80 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 30602.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 67.50 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 8992.80 के स्तर पर बंद हुआ था।