सोनिया ने 11 सदस्यीय सलाहकार समूह का गठन किया, मनमोहन और राहुल भी शामिल


कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद के मौजूदा हालात और विभिन्न मद्दों पर चर्चा और अपना रुख तय करने के लिए कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के नेतृत्व में 11 सदस्यीय समूह का गठन किया है. कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस समूह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी शामिल किया है.


पार्टी के संगठन महासचिव के. सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने एक बयान में कहा, सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, पी. चिदंबरम, के. सी. वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रवीण चक्रवर्ती, गौरव वल्लभ, सुप्रिया श्रीनेत और रोहन गुप्ता के साथ एक सलाहकार समूह का गठन किया है.


वेणुगोपाल (Venugopal) ने कहा कि सलाहकार समूह रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठ कर वर्तमान समय से जुड़े विषयों पर चर्चा और विभिन्न मुद्दों  पर पार्टी का रुख तय करेगी. कांग्रेस ने 40 दिनों के बंद के दौरान देश में Covid-19 महामारी से लड़ने के लिए सरकार को कई उपाय सुझाए हैं.


राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि राजनीतिक दलों को महामारी से लड़ने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. भारत में कोविड-19 (Covid-19) मामलों की कुल संख्या 14,378 तक पहुंच गई है, जिसमें 480 लोगों की मौत हो गई है. (IANS)


 


Popular posts
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, मंत्रियों में विभागों के बंटवारे पर कहा- अभी एक-दो दिन और वर्क आउट करूंगा
Image
मध्यप्रदेश कैबिनेट : महत्वपूर्ण विभागों के साथ सिंधिया खेमे को मिली 41 फीसदी हिस्सेदारी
Image
मध्यप्रदेश/ कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image