सोनिया ने 11 सदस्यीय सलाहकार समूह का गठन किया, मनमोहन और राहुल भी शामिल


कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद के मौजूदा हालात और विभिन्न मद्दों पर चर्चा और अपना रुख तय करने के लिए कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के नेतृत्व में 11 सदस्यीय समूह का गठन किया है. कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस समूह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी शामिल किया है.


पार्टी के संगठन महासचिव के. सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने एक बयान में कहा, सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, पी. चिदंबरम, के. सी. वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रवीण चक्रवर्ती, गौरव वल्लभ, सुप्रिया श्रीनेत और रोहन गुप्ता के साथ एक सलाहकार समूह का गठन किया है.


वेणुगोपाल (Venugopal) ने कहा कि सलाहकार समूह रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठ कर वर्तमान समय से जुड़े विषयों पर चर्चा और विभिन्न मुद्दों  पर पार्टी का रुख तय करेगी. कांग्रेस ने 40 दिनों के बंद के दौरान देश में Covid-19 महामारी से लड़ने के लिए सरकार को कई उपाय सुझाए हैं.


राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि राजनीतिक दलों को महामारी से लड़ने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. भारत में कोविड-19 (Covid-19) मामलों की कुल संख्या 14,378 तक पहुंच गई है, जिसमें 480 लोगों की मौत हो गई है. (IANS)


 


Popular posts
निवाड़ी / ओरछा के आसपास औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की पुरजोर कोशिश की जायेगी: वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर
Image
BJP के स्थापना दिवस पर बोले मोदी- कोरोना से जीतनी है जंग, सेवा को बड़े अभियान में बदले कार्यकर्ता
Image
महाराष्ट्र / सीएम उद्धव बोले-शिवसेना और राकांपा को पहले ही साथ आना चाहिए था, जनता के विकास के लिए एकजुट हुए
Image
कोरोना से पहले भी फैली हैं कई महामारियां, लेकिन क्यों नहीं आई घरों में कैद होने की नौबत?
Image
किसानों को परंपरागत फसलों के साथ उद्यानिकी फसलें लेने हेतु प्रोत्साहित करें – मंत्री श्री सचिन यादव कृषि एवं उद्यानिकी विभागों की संभाग स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
Image