WHO के चीफ टेडरोस अधनोम घेबरेयेसस ने की PM नरेंद्र मोदी की तारीफ, की इन 3 फैसलों की सराहना

चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ ...


नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के प्रमुख टेडरोस अधनोम घेबरेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने आज (गुरुवार) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सराहना की है. उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते भारत में लॉकडाउन (Lockdown in India) को लेकर मोदी सरकार द्वारा गरीब व जरूरतमंदों के हित में उठाए जा रहे कदमों पर पीएम मोदी की तारीफ की है. टेडरोस ने कहा कि लॉकडाउन जैसे कदमों के गंभीर परिणाम सबसे ज्यादा गरीब व हाशिए पर रह रहे तबकों को प्रभावित करते हैं. उन्होंने कहा, 'सभी देश अपने नागरिकों से घरों पर रहने के लिए कह रहे हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों के मूवमेंट को खत्म कर रहे हैं. इन तरीकों से गैर-इरादतन रूप से सबसे ज्यादा गरीब व हाशिए पर रह रहे लोग प्रभावित होते हैं.


'टेडरोस ने भारत सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन, नकदी और मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने की सराहना की और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आगे लिखा, 'कोरोना संकट के दौरान भारत की गरीब जनता के लिए 24 बिलियन डॉलर का पैकेज अनाउंस करने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना करता हूं. उन्होंने 800 मिलियन जरूरतमंदों को मुफ्त राशन, 204 मिलियन जरूरतमंदों की आर्थिक मदद और 80 मिलियन घरों को मुफ्त कुकिंग गैस की घोषणा की है.'