आत्मनिर्भर भारत : 50 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगा 5000 करोड़ रुपये का कर्ज


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


जानलेवा महामारी कोरोना वायरस से पूरे देश की रफ्तार थमी हुई है। आम आदमी से लेकर अर्थव्यवस्था तक संकट के साये में है। ऐसे में लगातार नीचे जा रही अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को इसकी पहली किस्त का ब्योरा दिया था और गुरुवार को वह इसकी दूसरी किस्त के बारे में बताया। 


आर्थिक पैकेज की इस दूसरी किस्त में वित्त मंत्री सीतारमण ने एलान किया कि रेहड़ी-पटरी वालों (स्ट्रीट वेंडर) को और घर में काम करने वालों को पांच हजार करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा पहुंचेगा। इसके तहत इन्हें दो से 10 हजार रुपये तक के कर्ज की सुविधा दी जाएगी। 


डिजिटल भुगतान को दिया जाएगा प्रोत्साहन
वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका पर पड़े असर को दूर करने के लिए सरकार एक महीने के अंदर इस सुविधा को शुरू करने के लिए विशेष योजना की शुरुआत करेगी। सीतारमण ने कहा कि इसके साथ ही डिजिटल माध्यम से भुगतान को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही डिजिटल भुगतान करने वालों को आने वाले समय में अधिक राशि भी दी जा सकती है। 


 


Popular posts
मध्यप्रदेश/ कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
मध्यप्रदेश कैबिनेट : महत्वपूर्ण विभागों के साथ सिंधिया खेमे को मिली 41 फीसदी हिस्सेदारी
Image
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image