मध्य प्रदेश / सरकार सुविधा देने के दावे कर रही है और किसान भीषण गर्मी में अपनी उपज बेचने के लिए कतार में लगा है: कमलनाथ


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ


भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार गेंहू खरीदी को लेकर भले ही बड़े बड़े दावे कर रही हो, लेकिन वास्तव में किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है।


कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि उपार्जन केंद्रों पर कहीं बारदानों की कमी है तो कहीं तुलाई की व्यवस्था नहीं है। कहीं परिवहन नहीं होने से काम बंद पड़ा है। किसानों को एसएमएस भेजकर बुलाया लिया जाता है। किसान भीषण गर्मी के बीच अपनी फसल बेचने के लिए लाइन लगाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगर-मालवा में मलवासा के एक किसान प्रेम सिंह की इन्हीं परेशानियों और अव्यवस्थाओं से दुखद मौत हो गई। उन्होंने इस तरह की अन्य अव्यवस्थाओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए मृत किसान के आश्रितों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।



बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी में किसानों को अपनी उपज बेचने के काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। किसान खरीदी केंद्रों पर सुबह से पहुंच जाते हैं, इसके बाद शाम तक और देर रात तक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ कतार में लगे रहते हैं। तब कहीं जाकर उनका नंबर आता है।


आगर मालवा में सोमवार को किसान की मौत हो गई थी
आगर-मालवा के तनोडिया उपार्जन केंद्र पर मृतक किसान के परिजनों को शासन की ओर हरसंभव सहायता की जायेगी। खरीदी केंद्र पर किसान की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है, तबियत बिगड़ने के बाद तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।  


Popular posts
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image
मध्यप्रदेश कैबिनेट : महत्वपूर्ण विभागों के साथ सिंधिया खेमे को मिली 41 फीसदी हिस्सेदारी
Image
स्वास्थ्य विभाग:बुरहानपुर में ही मिल रही अब पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट।
Image