पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने कोरोना से लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपये जारी किए


देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने कोरोना से लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपये जारी किए।


इस राशि में 2,000 करोड़ का इस्तेमाल वेंटिलेटर खरीदने और 1,000 करोड़ का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के लिए और 100 करोड़ रुपये वैक्सीन विकसित करने के लिए खर्च होंगे।


बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हुई है।


इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 74,281 हो गई है, जिनमें 47,480 सक्रिय हैं, 24,386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2415 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं,


आज राजस्थान में 152, आंध्र प्रदेश में 48, कर्नाटक में 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं।