भोपाल/ कांग्रेस ने तेल दाम बढ़ाकर जैकलिन और सलमान पर खर्च किए: मंत्री नरोत्तम 


दिग्विजय सिंह के साईकल प्रदर्शन पर,गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जबाब। 


भोपाल: कांग्रेस के तेल दामों में बढोतरी के खिलाफ प्रदर्शन पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए पत्रकारो से कहाँ कि कमलनाथ सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 5 रुपए तेल के दाम कम करने की बात कही थी।


क्या कम किया ?
क्यों नहीं किया?


कांग्रेस ने अपने राज में तेल के  दाम कम नहीं किये थे बल्कि 2 रुपए बढ़ाए थे। 


उन्होने कहाँ तेल में 2 रुपये बढ़ाकर जैकलिन व सलमान पर खर्च कर डाले थे।


भाजपा सरकार तेल के दाम बढ़ाकर कोरोना नियंत्रण पर खर्च कर रही हैं।


साथ ही डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के साईकिल स्टंट को पाँलिटिकल ड्रामा बताया।


उन्होने कहाँ कि हिम्मत है तो प्रदेश की भोली भाली जनता से साईकल पर बैठने से पहले दिग्विजय सिंह माफी मांगे। 


 


Popular posts
मध्यप्रदेश/ कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
मध्यप्रदेश कैबिनेट : महत्वपूर्ण विभागों के साथ सिंधिया खेमे को मिली 41 फीसदी हिस्सेदारी
Image
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image