कांग्रेस हमेशा से अनुसूचित जाति और जनजाति विरोधी रहीं है : नरोत्तम मिश्रा


गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा


भोपाल/ मध्यप्रदेश की सियासत में दिग्विजय सिंह द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज के फेक वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने को लेकर गरमाई हुई है। जिसके बाद दोनों ही प्रमुख पार्टियो की ओर से जवाबी हमले लगातार जारी है। बीजेपी ने कल इस मामले पर क्राइम ब्रांच में शिकायत भी दर्ज करवाई है। जिसके बाद दिग्विजय सिंह का कहना है कि बीजेपी तिलमिला गई है इसलिए उनके ऊपर एफआई करवाई गई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ इसे बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स बात रहें है। 


वहीं अब इस पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कोई भी व्यक्ति हो उसे चरित्र हत्या की राजनीति और डर्टी पॉलटिक्स नहीं करना चाहिए। जिस तरह से उस क्लिपिंग में छेड़ छाड़ की गई और फिर वायरल किया गया, यह कांग्रेस की हताशा दर्शाती है। गृहमंत्री ने कहा जिस तरह से राज्यसभा चुनाव में दलित चेहरे को नम्बर दो बनाने की कोशिश की और विषयांतर करने के लिए की इधर ध्यान ना जाए इसलिए मुख्यमंत्री जी के वीडियो को वायरल किया, यह डर्टी पॉलिटिक्स कहलाती है। उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह ही क्या कोई और भी इस तरह की राजनीति करेगा तो उस पर एफआईआर होनी चाहिए। 


मंत्री मिश्रा ने कहा, कांग्रेस हमेशा से अनुसूचित जाति  और जनजातियों की विरोधी रही है। जब विषय आया सिंभान सिंह सोलंकी का तब दिग्विजय सिंह आगए। जब जमुना देवी जी का विषय आया तब दिग्विजय सिंह आगए। अब फूल सिंह बरैया का विषय आया तो फिर दिग्विजय सिंह आगए। कांग्रेस सामंती मानसिकता और सामंती सोच की पार्टी है। इसलिए कांग्रेस कभी गरीब हरिजन का भला नहीं कर सकती।


Popular posts
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image