कांग्रेस जीतू पटवारी, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा और पीसी शर्मा की भोपाल में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस।

भोपाल. प्रदेश में 24 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर संगीन आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा राज्य सरकार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस नेताओं के फोन टैप करा रही है. उनकी जासूसी करायी जा रही है।


कांग्रेस नेताओं ने आज भोपाल में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें जीतू पटवारी, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा और पीसी शर्मा मौजूद थे. इसमें नेताओं ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार कांग्रेस नेताओं का जासूसी करा रही है. कमलनाथ सहित सभी बड़े नेताओं के फोन टैप कराए जा रहे हैं. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम कमलनाथ के संपर्क में आने वाले लोगों की जासूसी करायी जा रही है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया. पटवारी ने प्रदेश के अफसरों को हिदायत दी है कि वह दबाव के कारण कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने से बचें।


 प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल: कांग्रेस नेता ने बीते दिनों प्रदेश में विहिप और एनएसयूआई नेताओं की हत्या पर सवाल उठाए.उन्होंने इसके लिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. पटवारी ने कहा बीजेपी शासन के दौरान प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. शिवराज सरकार गुजरात की एजेंसी के जरिए अपनी ब्रांडिंग करने की तैयारी में है लेकिन प्रदेश की हालत पर उसका ध्यान नहीं है. उन्होंने पूछा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर क्यों करायी जा रही है।


अफसरों को वॉर्निंग: जीतू पटवारी ने अफसरों को चेताया कि वो सरकार और बीजेपी नेताओं के दबाव में आकर काम न करें. उन्होंने अफसरों पर दबाव में की जा रही कार्रवाई को गैर वाजिब बताया.पटवारी ने कहा प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सरकार पर सवाल: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा और पीसी शर्मा ने भोपाल में आज एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें नेताओं ने100 दिन बाद भी शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाने पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेताओं ने कहा बिना कोरम पूरा किए फैसले लेना संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है. उन्होंने कहा यदि मौजूदा सरकार किसान कर्ज माफी बंद नहीं करती तो किसानों के डिफाल्टर होने का सिलसिला रुक जाता।


Popular posts
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
मध्यप्रदेश/ कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image