मुरैना के दिमनी से पूर्व विधायक गिर्राज दंडोतिया अपने क्षेत्र के समर्थको के साथ
भोपाल। मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस चुनाव जीतने का दावा कर रही है। बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दी है। वही आज बीजेपी मुख्यालय में उप चुनावों को देखते हुए विधानसभावार बैठक बुलाई गई है। गुरुवार और शुक्रवार अलग-अलग विधानसभावार अब बैठक होगी। ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग की 8 विधानसभाओं की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुभाष भगत, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत चुनिंदा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
उपचुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति तेज
बैठक को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि कोर कमेटी बनाई गई है, आज कोर कमेटी की पहली बैठक है। बैठक में पार्टी के सभी नेताओ ने कहा कि यह चुनाव प्रत्याशी का चुनाव तो है ही साथ में पार्टी का चुनाव भी है। बीजेपी इस चुनाव को एक परिवार की तरह लड़ेगी। उन्होंने बताया कि पिछली 15 महीनों की सरकार में क्या विकास हुआ, वर्तमान सरकार की सोच क्या है, पिछले 15 सालों में शिवराज सिंह ने प्रदेश को किस स्तर पर ले जाकर खड़ा किया था और मोदी जी ने देश को कहा पहुंचाया है इन सब विषयों पर चर्चा हुई है।
बीजेपी में कोई नेता नही है नाराज : राजपूत
बीजेपी नेताओं की नाराजगी पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बीजीपी में कोई नाराज नहीं है। बीजेपी एक बहुत बड़ा परिवार है और बहुत सारे लोग हैं। लोगों की अपेक्षाएं भी होती हैं, अपेक्षाओ की पूर्ति होती भी नही। लेकिन पार्टी का मुखिया सबको बिठाकर समझाता है और सब को संतुष्ट करता है, हम एक परिवार की तरह इस चुनाव में उतरेंगे और जीतेंगे।
पूर्व विधायक गिर्राज दंडोतिया
मुरैना के दिमनी से पूर्व विधायक गिर्राज दंडोतिया वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते है।पूर्व विधायक गिर्राज दंडोतिया के साथ मुरैना से रामराज सिंह और मनोज तिवारी व क्षेत्र के समर्थक मौजूद थे।